SpiceJet: हाल ही में एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) ने अपनरे ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर नया विवाद खड़ा कर दिया है. स्पाइसजेट ने अपनी तीन एयरहोस्टेस को 'रेड हॉट गर्ल' लिखकर ट्वीट किया है, जिस पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान ले लिया है. इसके साथ ही राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्पाइस जेट से अपनी महिला फ्लाइट अटेंडेंट को "रेड-हॉट गर्ल्स" बताने वाले ट्वीट को हटाने को भी कहा है. 


मामला 18 दिसंबर का है जब स्पाइसजेट ने एक ट्वीट किया. इसमें एक्टर धर्मेंद्र तीन एयर होस्टेस के साथ खड़े हैं. इसे साझा करते हुए एयरलाइन कंपनी ने लिखा है कि हमारी रेड-हॉट गर्ल के साथ गरम-धरम'. यह ट्वीट बेहद वायरल है. यूजर्स तरह तरह की प्रतिक्रया दे रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स एयरलाइन कंपनी पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. 






 


स्पाइसजेट  के इस ट्वीट पर खुद एक्टर धर्मेंद्र ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने रिप्लाई करते हुए लिखा कि थैंक्स. इन स्वीट बेबीज के साथ यात्रा अच्छी रही. पता ही नहीं चला कब उड़े और कब पहुंच गए.'






यूजर्स ने SpiceJet को बनाया निशाना 


अधिकतर सोशल मीडिया यूजर्स ने एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट पर रेड-हॉट गर्ल लिखे जाने को लेकर निशाना बनाया. यूजर्स ने टैग कर स्पाइसजेट से सवाल पूछा. वहीं कुछ यूजर्स ने लड़कियों के लिए प्रयोग किए शब्द पर आपत्ति जाहिर किया.


इसी में एक व्यक्ति ने राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा को टैग करते हुए लिखा कि क्या इस तरह की सेक्सिस्ट टिप्पणी करना भारतीय संस्कृति है? स्पाइसजेट ये सही नहीं है. संदेह नहीं है कि धर्मेंद्र जी एक बेहतरीन एक्टर हैं लेकिन उन्हें इस तरह के गैर-जरूरी विवाद में क्यों घसीट रहे हैं?' इस पर रेखा शर्मा ने रिप्लाई करते हुए लिखा कि मामले पर संज्ञान लिया गया है. महिला आयोग ने कंपनी के चेयरमैन और एमडी को मामले की जांच करने और पोस्ट डिलीट करने के लिए कहा है.


ये भी पढ़ें: Airport Guidelines: एयरपोर्ट पर अब फोन चार्जर और लैपटॉप को बैग से निकालने की नहीं पड़ेगी जरूरत, बदलने जा रहा है नियम