नई दिल्ली: किर्गिस्तान में दो महीने से कुल 1500 भारतीय छात्र फंसे थे. यहां से वन्दे भारत मिशन के तहत मदद न मिल पाने के कारण छात्रों की मदद करने के लिए फ़िल्म अभिनेता सोनू सूद आगे आए. अब सोनू सूद की मदद से स्पाइस जेट कुल 9 चार्टर विमान चलाएगा. ये विमान भारत से किर्गिस्तान जाएंगे और वहां से भारत के अलग-अलग शहरों तक छात्रों को पहुंचाएंगे.


फ़्लाइट में छात्रों ने ख़ुशी से लहराए सोनू सूद के पोस्टर


इस मिशन के तहत पहली चार्टर उड़ान गुरुवार को हुई. जिसके लिए दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से स्पाइस जेट का एक विमान किर्गिस्तान की राजधानी बिशकेक पहुंचा और फिर उस विमान से 135 छात्रों को वाराणसी पहुंचाया गया. स्पाइस जेट ने एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें विमान में सवार छात्रों ने फ़िल्म एक्टर और रियल लाईफ़ हीरो सोनू सूद को वीडियो कॉनफ़्रेंसिंग के माध्यम से धन्यवाद भी दिया है. ख़ुशी से भरे इन छात्रों ने हाथों में सोनू सूद के पोस्टर भी ले रखे थे.






स्पाइस जेट के चेयरमैन ने इस मिशन पर जताई ख़ुशी


स्पाइस जेट के चेयरमैन अजय सिंह ने कहा कि इस कोविड-19 संकट के दौरान किर्गिस्तान में दो महीने से फंसे छात्रों को वापस लाने के लिए रियल लाईफ़ हीरो सोनू सूद के साथ मिलकर हम पिछले कुछ दिनों से प्लानिंग कर रहे थे. अगले कुछ ही दिनों में हम सभी 1500 छात्रों को उनके शहरों तक पहुंचा देंगे.


कोरोना संकट के दौरान 69,500 भारतीयों को स्वदेश ला चुका है स्पाइस जेट


कोरोना संकट के दौरान स्पाइस जेट ने 6 देशों में फंसे 65,000 भारतीयों को वापस लाने के लिए 400 से अधिक चार्टर सेवाएं दीं. जिन देशों से भारतीयों को लाया गया उनमें सउदी अरब, ओमान, कतर, लेबनान और श्रीलंका शामिल हैं. इसके अलावा स्पाइस जेट ने बहुत से डोमेस्टिक चार्टर विमान भी लोगों को दिल्ली से दूर के शहरों तक ले जाने या दिल्ली एयरपोर्ट तक लाने के लिए चलाए. स्पाइस जेट ने वन्दे भारत मिशन के तहत भी 25 उड़ानों के माध्यम से 5 देशों से 4500 भारतीयों को स्वदेश वापस लाने की ज़िम्मेदारी ली है. इन देशों में रास अल खैमाह, जेद्दा, रियाद, दम्माम और मस्कट शामिल हैं.


लॉक डाउन के दौरान सप्लाई चेन में योगदान


स्पाइस जेट ने इस कोरोना संकट के दौरान 4300 कार्गो फलाइट्स चलाईं जिनसे 24,000 टन दवाएं, मेडिकल इक्यूपमेंट, सब्ज़ियां और फल देश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचाए गए. स्पाइस जेट के अनुसार ये अन्य सभी कार्गो फ़्लाइटों के कुल आंकड़े से लगभग दोगना है.


अब स्पाइस जेट के बेड़े को भी जान लीजिए


स्पाइस जेट के बेड़े में 74 बोईंग 737 विमान हैं, 29 बॉम्बारडियर Q-400s विमान हैं, आठ B737 विमान हैं और एक बॉम्बारडियर Q-400 विमान शामिल हैं. सामान्य समय में उड़ान योजना के तहत स्पाइस जेट रोज़ाना 49 उड़ानों के माध्यम से रीज़नल कनेक्टिविटी देता है. स्पाइस जेट अपनी एक इकॉनमी क्लास सेवा स्पाइस मैक्स के नाम से भी चलाती है. स्पाइस जेट की अपनी कार्गो सेवाएं स्पाइस एक्सप्रेस के नाम से देती है.