Spicejet Flight Toilet Incident: महाराष्ट्र के मुंबई से कर्नाटक के बेंगलुरु जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट में मंगलवार (16 जनवरी) सुबह एक यात्री करीब एक घंटे तक विमान के टॉयलेट में फंसा रहा. तकनीकी खामियों के चलते वह अंदर लॉक हो गया था और काफी कोशिशों के बाद भी वह बाहर नहीं निकल पाया. बेंगलुरु में फ्लाइट के लैंड करने के बाद टेक्निशियन ने गेट खोला और फिर यात्री को बाहर निकाला जा सका.


स्पाइसजेट ने इसी मामले पर बयान जारी करते हुए इस घटना पर खेद जताया है. कंपनी की ओर से जानकारी दी गई कि यात्री को टिकट का पूरा पैसा रिफंड कर दिया गया है. हालांकि, विमानन कंपनी ने यह भी बताया कि यात्री जितनी देर टॉयलेट में फंसा था, उतनी देर तक उनका स्टाफ उन्हें मदद पहुंचाने में लगा था.






Social Media पर VIDEO वायरल, कमोड के ढक्कन पर बैठा दिखा यात्री


प्लेन के टॉयलेट में फंसे इस यात्री का सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया. वायरल क्लिप में वह टॉयलेट का दरवाजा खोलने के लिए संघर्ष करते दिखा. 25 सेकंड की इस क्लिप में वह कभी कमोड के ढक्कन पर बैठता नजर आया तो कभी खड़ा होकर गेट को धक्का देते दिखा. इस बीच, बाहर से स्टाफ गेट खोलने के लिए गेट की कुंडी को कई बार हिलाता पर गेट न खुला. बाद में क्रू-मेंबर ने टॉयलेट के गेट के नीचे से एक नोट लिखकर भेजा जिस पर यात्री से संयम रखने और न घबराने की अपील की गई थी.


Spicejet के क्रू ने यूं बढ़ाया हौसला


एयरलाइन के क्रू ने टॉयलेट के गेट से जो नोट खिसकाया था उसमें लिखा था, "सर, हमने दरवाजा खोलने की पूरी कोशिश की. हालांकि, हम इसे खोल नहीं पाए. आप घबराएं नहीं, हम कुछ ही मिनटों में लैंड करने वाले हैं. आप तब तक कमोड का ढक्कन बंद करें और उस पर बैठकर खुद को सेफ रखें. विमान के उतरने के बाद हम इंजीनियर की मदद से यह गेट खोलेंगे." विमान के बेंगलुरु में उतरने के बाद एक इंजीनियर को बुलाया गया और गेट को खोलकर उस यात्री को बाहर निकाला गया.


ये भी पढ़ें


'केजरीवाल आरोपी नहीं, फिर क्यों भेजा जा रहा समन', ED के बुलावे पर AAP का जवाब, जांच एजेंसी के सामने चौथी बार पेश नहीं हुए दिल्ली सीएम