जम्मू: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आज आतंकवादी हमले में एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) शहीद हो गया और एक अन्य घायल हो गया. पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि घटना दूरस्थ तांडर गांव के डचन की है.
ड्यूटी कर रहे दो सिपाहियों पर आतंकवादियों ने गोलियां चला दी. जिसमें एक एसपीओ की मौके पर ही मौत हो गई. आनन फानन में अन्य एक अधिकारी को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका इलाजा जारी है. पुलिस ने मृतक एसपीओ के परिजनों को सूचना दे दी है.
पुलिस ने बताया कि इस घटना के दौरान आतंकवादियों ने पुलिस अधिकारियों की दो सर्विस राइफल छीन ली और मौके से फरार हो गए. मामले की कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आतंकवादियों को पकड़ने के लिए अतिरिक्त बल मौके पर भेजा दी है. और मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़े-
COVID-19: मुंबई के एक अस्पताल के 25 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव, ICU में भर्ती लेकिन हालत स्थिर