Wrestling Championship: भारतीय खेल मंत्रालय ने मंगलवार (11 मार्च) को भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) पर लगे निलंबन को हटा लिया है. इस फैसले से डोमेस्टिक कुश्ती प्रतियोगिताओं के आयोजन और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों के लिए राष्ट्रीय टीमों के चयन का रास्ता साफ हो गया है. मंत्रालय ने 24 दिसंबर 2023 को WFI को निलंबित कर दिया था.


निलंबन की वजह WFI की ओर से जल्दबाजी में अंडर-15 और अंडर-20 राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप की घोषणा थी, जिसे सरकार ने नियमों का उल्लंघन माना था. अब मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा है कि महासंघ ने जरूरी सुधारात्मक कदम उठाए हैं इसलिए ये फैसला लिया गया है.


WFI चुनाव के बाद बढ़ा विवाद


21 दिसंबर 2023 को हुए WFI चुनावों में संजय सिंह के नेतृत्व वाले पैनल ने जीत दर्ज की थी, लेकिन विवाद तब खड़ा हुआ जब महासंघ ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप के आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश के गोंडा स्थित नंदिनी नगर को चुना. ये स्थान पूर्व WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का प्रभाव क्षेत्र माना जाता है, जिससे सरकार ने आपत्ति जताई. मंत्रालय को लगा कि महासंघ का ये फैसला निष्पक्षता और पारदर्शिता के मानकों का पालन नहीं कर रहा है. इसी के चलते WFI को निलंबित कर दिया गया, जिससे देशभर में कुश्ती आयोजनों और खिलाड़ियों की तैयारियों पर असर पड़ा.


फिर शुरू होंगी कुश्ती प्रतियोगिताएं


सरकार ने WFI से स्पष्ट किया था कि निलंबन हटाने के लिए उसे कुछ सुधारात्मक कदम उठाने होंगे. महासंघ ने मंत्रालय की शर्तों को पूरा किया, जिससे खेल मंत्रालय ने निलंबन हटाने का फैसला किया. इस फैसले के बाद अब WFI फिर से घरेलू कुश्ती प्रतियोगिताओं का आयोजन कर सकेगा और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए भारतीय टीमों के चयन की प्रक्रिया भी शुरू हो सकेगी. इससे भारतीय पहलवानों को प्रतिस्पर्धी स्तर पर वापसी का मौका मिलेगा, जिससे खेल जगत में एक नई ऊर्जा का संचार होगा.


ये भी पढ़ें: Weather Forecast: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बाद अब गर्मी के संकेत, दिल्ली-NCR में बदला मौसम, बूंदाबांदी से बढ़ी ठंडक, जानिए कहां कैसा रहेगा मौसम