चंद्रयान 2: खेल जगत ने ISRO के जज्बे को किया सलाम, सहवाग, गंभीर समेत कई खिलाड़ियों ने कहा- आप पर गर्व है
भारतीय ओपनर शिखर धवन, पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, आकाश चोपड़ा के अलावा ओलिंपिक मेडलिस्ट भारतीय रेसलर योगेश्वर दत्त ने ISRO के जज्बे को सलाम किया है.
![चंद्रयान 2: खेल जगत ने ISRO के जज्बे को किया सलाम, सहवाग, गंभीर समेत कई खिलाड़ियों ने कहा- आप पर गर्व है sports players congratulates ISRO says we are proud of you चंद्रयान 2: खेल जगत ने ISRO के जज्बे को किया सलाम, सहवाग, गंभीर समेत कई खिलाड़ियों ने कहा- आप पर गर्व है](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/09/07125948/chandrayan2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: देश का महत्वाकांक्षी मिशन चंद्रयान-2 के लैंडर विक्रम का लैंडिंग से महज 2.1 किलोमीटर पहले सम्पर्क टूट गया. देशवासियों ने ISRO के वैज्ञानिकों के हौसले को सलाम किया. राजनीति से लेकर खेल जगह तक के लोगों ने कहा कि देश को अपने वैज्ञानिकों पर गर्व हैं. खेल जगत की बात करें तो भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर शिखर धवन, दिग्गज पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, आकाश चोपड़ा के अलावा रेसलर योगेश्वर दत्त ने इसरो के जज्बे को सलाम किया.
वीरेंद्र सहवाग टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने बधाई देते हुए लिखा, ''ख्वाब अधूरा रहा पर हौसले जिंदा हैं, इसरो वो है जहां मुश्किलें शर्मिंदा हैं. हम होंगे कामयाब.''
Khwaab Adhoora raha par Hauslein Zinda hain , Isro woh hai, jahaan mushkilein Sharminda hain . Hum Honge Kaaamyab #Chandrayan2
— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 7, 2019
शिखर धवन टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए कहा, '' टीम इसरो, आपकी कड़ी मेहनत के लिए हमें आप पर गर्व है. आप हारे नहीं हैं, हमें और करीब ले गए हैं. इस उम्मीद को जिंदा रखें.
गौतम गंभीर
क्रिकेटर से राजनेता बने गौतम गंभीर ने लिखा, ''ये तब ही एक नाकामयाबी होगी, यदि हम इससे सीखे नहीं. हम मजबूती से वापसी करेंगे। मैं इसरो की टीम के जज्बे को सलाम करता हूं जिसने करोड़ों भारतीयों की उम्मीदों को एक किया. अभी बेस्ट आना बाकी है.''
It's only a failure if we don't learn from our setbacks. We will come back stronger! I salute the great spirit of team @isro for making a billion Indians dream together, as one. The best is definitely yet to come ???? #Chandrayaan2
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) September 7, 2019
योगेश्वर दत्त
वहीं पहलवान योगेश्वर दत्त ने लिखा, '' हमें गर्व है अपने वैज्ञानिकों पर और यकीन है की अगले प्रयास में सफलता ज़रूर मिलेगी. जय हिंद, जय भारत.''
यह भी देखें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)