नई दिल्ली: देश का महत्वाकांक्षी मिशन चंद्रयान-2 के लैंडर विक्रम का लैंडिंग से महज 2.1 किलोमीटर पहले सम्पर्क टूट गया. देशवासियों ने ISRO के वैज्ञानिकों के हौसले को सलाम किया. राजनीति से लेकर खेल जगह तक के लोगों ने कहा कि देश को अपने वैज्ञानिकों पर गर्व हैं. खेल जगत की बात करें तो भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर शिखर धवन, दिग्गज पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, आकाश चोपड़ा के अलावा रेसलर योगेश्वर दत्त ने इसरो के जज्बे को सलाम किया.
वीरेंद्र सहवाग
टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने बधाई देते हुए लिखा, ''ख्वाब अधूरा रहा पर हौसले जिंदा हैं, इसरो वो है जहां मुश्किलें शर्मिंदा हैं. हम होंगे कामयाब.''
शिखर धवन
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए कहा, '' टीम इसरो, आपकी कड़ी मेहनत के लिए हमें आप पर गर्व है. आप हारे नहीं हैं, हमें और करीब ले गए हैं. इस उम्मीद को जिंदा रखें.
गौतम गंभीर
क्रिकेटर से राजनेता बने गौतम गंभीर ने लिखा, ''ये तब ही एक नाकामयाबी होगी, यदि हम इससे सीखे नहीं. हम मजबूती से वापसी करेंगे। मैं इसरो की टीम के जज्बे को सलाम करता हूं जिसने करोड़ों भारतीयों की उम्मीदों को एक किया. अभी बेस्ट आना बाकी है.''
योगेश्वर दत्त
वहीं पहलवान योगेश्वर दत्त ने लिखा, '' हमें गर्व है अपने वैज्ञानिकों पर और यकीन है की अगले प्रयास में सफलता ज़रूर मिलेगी. जय हिंद, जय भारत.''
यह भी देखें