नई दिल्ली: देश में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रसार तेज़ी से फैल रहा है. तमाम उपायों के बावजूद संक्रमण के ताजा मामले सिरहन पैदा करने वाले हैं. हालांकि, इनमें पांच ऐसे राज्य हैं, जहां पिछले चार हफ्तों में तेज़ी से संक्रमण का फैलाव हुआ है. वहीं 15 जिलों में भी संक्रमण का प्रसार तेज़ी से फैला है और मरने वालों की संख्य में भी इज़ाफा हुआ है.


इसे देखते हुए आज केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने इन राज्यों में स्वास्थ्य सचिव, डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर, कमिश्नर और अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक की.


केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने आज जिन राज्यों के साथ बैठक की, वो हैं आंध्र प्रदेश, पंजाब, कर्नाटक उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु. इन पांच राज्यों के 15 जिलों जिनमें कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं, वो हैं चित्तूर, प्रकाशम, मैसूरु, बेंगलुरु शहरी, बल्लारी, कोप्पल, दक्षिण कन्नड़, दावणगेरे, लुधियाना, पटियाला, चेन्नई, कोयम्बटूर, सलेम, लखनऊ और कानपुर नगर. इस बैठक में केंद्र सरकार की तरफ से इन 15 जिलों को निर्देश दिया गया है कि वह टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट पॉलिसी पर ज्यादा ध्यान दें.


यह भी पढ़ें.

Rajya Sabha By-Election UP: निर्विरोध राज्यसभा सदस्य चुने गए बीजेपी के सैय्यद जफर इस्लाम


\महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख बोले- कंगना रनौत को मुंबई में रहने का कोई हक नहीं