नई दिल्ली: रूसी वैक्सीन निर्माता स्पूतनिक वी ने दावा किया है कि भारत में मिले कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ उनकी वैक्सीन स्पूतनिक वी अन्य किसी वैक्सीन से ज्यादा असरदार है. कंपनी ने कहा है कि अब तक जितनी वैक्सीन ने इस स्ट्रेन को लेकर नतीजे जारी किए हैं, उन सबसे बेहतर नतीजे स्पूतनिक वी के हैं.


गामालेया सेंटर ने कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट पर कई गई अपनी स्टडी को एक अंतरराष्ट्रीय समीक्षा जरनल में प्रकाशित करने के लिए सब्मिट किया है. इसी के हवाले से स्पूतनिक वी ने ये दावा किया है.


आपको बता दें कि भारत में स्पूतनिक वी वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाज़त मिल चुकी है. अब 20 जून से इस वैक्सीन को आम जनता को लगाया जाएगा. बीते रविवार को अपोलो अस्पताल के 170 सदस्यों को वैक्सीन लगाई गई. इससे पहले डॉ. रेड्डी लोबोरेटरीज के कर्मचारियों को ही ये वैक्सीन लगाई जा रही थी.


कितनी होगी इस वैक्सीन की कीमत


केंद्र सरकार के नवीनतम मूल्य निर्धारण नियमों के मुताबिक, स्पूतनिक वी वैक्सीन की कीमत 1145 रुपए होगी, जिसमें अस्पताल के शुल्क और कर शामिल होंगे. इससे पहले अपोलो अस्पताल में वैक्सीन की एक डोज की कीमत 1250 रुपए थी. हालांकि कंपनी ने कहा कि बाद में खुराक की लागत कम की जाएगी.


ये वैक्सीन सबसे पहले इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी द्वारा विकसित किया गया था. 11 अगस्त को इसे रूस में मंजूरी मिली थी. ये वैक्सीन फिलहाल दुनिया के  67 देशों में दी जा रही है. हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की तरफ से इसे अभी तक आपातकालीन टीके के रूप में मंजूरी नहीं मिली है. स्पुतनिक वी वैक्सीन कोरोना के खिलाफ 90 फीसदी से ज्यादा प्रभावी है.


सोनिया गांधी ने चीन हमले में शहीद हुए बिहार रेजीमेंट के सैनिकों को किया याद, केंद्र सरकार पर उठाए सवाल