हरियाणा के गुरुग्राम में आज से लोगों को रूस की बनी स्पुतनिक-वी वैक्सीन लगाई जाएगी. गुरुग्राम प्रदेश का पहला जिला है जहां स्वास्थ्य विभाग रूस की बनी स्पुतनिक-वी वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी. खबरों के मुताबिक, आज सेक्टर 31 स्थित पॉली-क्लीनिक में 50 लोगों को पहली डोज लगाई जाएगी. 


सीएमओ डॉक्टर विरेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया, "गुरुग्राम को स्पुतनिक-वी वैक्सीन की डोज मिली है. गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग प्रदेश का पहला जिला है, जहां अब तीनों वैक्सीन स्पुतनिक-वी, कोविशील्ड और कोवैक्सीन की डोज उपलब्ध है और लोगों को लगाई जा रही है." उन्होंने आगे कहा, "अगर वैक्सीन की डोज अधिक आएगी, तो केंद्रों की संख्या बढ़ा दी जाएगी लेकिन अभी एक ही केंद्र पर स्पुतनिक वैक्सीन लगाई जाएगी."


सीएमओ वीरेंद्र यादव ने कहा कि टीकाकरण अभियान सरकारी पॉलीक्लिनिक सेक्टर-31 में 12.00 बजे शुरू किया जाएगा और पहले दिन 50 खुराक उपलब्ध होंगे. 'पहले आओ-पहले पाओ' के आधार पर यह टीका नि:शुल्क दिया जाएगा. वहीं, वैक्सीन की दूसरी खुराक 21 दिनों के बाद दी जाएगी. उन्होंने बताया, "हमने सेक्टर 31 में पॉलीक्लिनिक, सेक्टर 10 में सिविल अस्पताल, वजीराबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और सोहना और पटौदी में उप-मंडल सरकारी अस्पतालों में आवश्यक तापमान बनाए रखने के लिए डीप फ्रीजर रखे हैं, जो जिला प्रशासन द्वारा प्रदान किया गया था." 


गुरुग्राम में तेजी से आगे बढ़ रही वैक्सीन देने की मुहिम 


रिपोर्ट्स के अनुसार, गुरुग्राम में अब तक कुल 15,35,573 लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गई है. इन खुराकों में से शुक्रवार को 14,248 खुराक दी गईं. राज्य में टीकाकरण अभियान तेज गति से आगे बढ़ रहा है. राज्य सरकार का लक्ष्य लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीन देना है, ताकि उनके कोरोना संक्रमित होने का खतरा कम हो सके.


ये भी पढ़ें-


अब मसूरी में प्रवेश करने से पहले दिखानी होगी कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट, भीड़ बढ़ने पर हुई सख्ती


गंगा में नहीं पाए गए कोरोना वायरस के निशान, रिसर्च के बाद नदी कोविड-फ्री घोषित