कोरोना के कहर को मात देने के लिए एकमात्र कारगर तरीका वैक्सीन है. लेकिन दुनिया में वैक्सीन की किल्लत है. ऐसे में वैक्सीन निर्माण की रफ्तार बढ़ाए जाने के साथ लोगों को वैक्सीन लगाने की रफ्तार भी तेज की जाने लगी है. इसी कड़ी में देश में तीसरी वैक्सीन स्पूतनिक को मंजूरी मिल चुकी है और कई शहरों में इसे लोगों को दी भी जाने लगी है. अब देश के नौ और शहरों में जल्द रूस की स्पूतनिक Sputnik V मिलने लगेगी. देश में इसका उत्पादन कर रही दवा कंपनी डॉ. रेड्डीज लैब ने बुधवार को यह जानकारी दी.
ये रहे देश के नौ शहर
जिन नौ शहरों में जल्दी स्पूतनिक मिलने लगेंगी वे शहर हैं- दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, विशाखापत्तनम, बद्दी, कोल्हापुर और मिरयालागुडा. बुधवार को Dr Reddys Laboratories ने घोषणा की है कि हैदराबाद से शुरू हुई स्पूतनिक Sputnik V की लॉन्चिंग अब देश के कई शहरों में होगी. पिछले महीने 14 तारीख को हैदराबाद से स्पूतनिक वैक्सीन की शुरुआत हुई थी. Dr Reddys Laboratories ने कहा है कि जल्दी ही यह वैक्सीन इन राज्यों में पहुंचाई जाएगी.
अभी वैक्सीन का शुरुआती चरण
डॉ. रेड्डीज लैब ने कहा है कि कोविन एप पर जनता के लिए इसका पंजीयन अभी शुरू नहीं किया गया है. इसके व्यावसायिक रूप से लांच होने पर यह पंजीयन शुरू होगा. अभी इस वैक्सीन का शुरुआती चरण चल रहा है. इस चरण में कंपनी अपनी कोल्ड स्टोरेज क्षमता का परीक्षण कर रही है. इस वैक्सीन को माइनस 18 डिग्री तापमान पर रखना होता है. कंपनी टीके को व्यावसायिक रूप से पेश करने के पहले अपने लॉजिस्टिक संसाधनों को भी तैयार कर रही है.
सहयोगी अस्पताल तक वैक्सीन पहुंचेंगी
पायलट प्रोजेक्ट सुचारू रूप से चल रहा है. वैक्सीन के कमर्शियल लांच के मौके पर कंपनी अपने सभी सहयोगी अस्पतालों तक वैक्सीन को पहुंचाएगी. इसके लिए सभी आवश्यक आपूर्ति इंतजाम किए जा रहे हैं, ताकि उपयुक्त मात्रा में उपयुक्त समय पर स्पूतनिक-वी को पहुंचाया जा सके. आरंभिक चरण या पायलट प्रोजेक्ट पूरा होने पर डॉ. रेड्डीज लैब इसे व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए जारी करेगी.
डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ भी कारगर
रूस के गमलेया सेंटर द्वारा तैयार की गई स्पूतनिक-वी कोरोना वायरस के खिलाफ 91 फीसदी से ज्यादा प्रभावी है. गमलेया सेंटर द्वारा एक अंतरराष्ट्रीय पीयर-रिव्यू जर्नल में प्रकाशन के लिए प्रस्तुत एक अध्ययन के अनुसार, अब तक दुनियाभर में मौजूद कोरोना के विभिन्न वैक्सीनों की तुलना में गमालेया की स्पूतनिक वी वैक्सीन कोरोना वायरस के डेल्टा वायरस स्ट्रेन के खिलाफ अधिक प्रभावी है.
ये भी पढ़ें West Bengal: बीजेपी छोड़ते ही मुकुल राय की जेड सिक्योरिटी खत्म, गृहमंत्रालय से किया था अनुरोध
Lok Sabha Polls: लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों ने खर्च किए 775 करोड़, विजेताओं में शशि थरूर सबसे आगे