नई दिल्ली: देशभर में कोवैक्सीन, कोविशील्ड के बाद अब स्पूतनिक–वी टीके से महामारी के इस दौर में राहत की उम्मदी जग उठी है. देश में रूसी कोविड वैक्सीन स्पूतनिक-वी के इस्तेमाल को सेंट्रल रिचर्च इंस्टीट्यूट कसौली की सेंट्र ड्रग्स लैबोरेट्री की ओर से मान्यता मिल गई है. वहीं, अब स्पूतनिक-वी टीका जल्द सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर मुफ्त में उपलब्ध होने वाली है.


मुफ्त में सरकारी वेबसाइट पर होगी स्पूतनिक-वी उपलब्ध


केंद्र के कोविड-19 अध्यक्ष, डॉ एन के अरोड़ा ने बताया कि ये टीका अब जल्द सरकारी टीकाकरण वेबसाइट पर मुफ्त में लोगों के लिए उपलब्ध होगा. उन्होंने कहा कि, इस वक्त स्पूतनिक-वी प्राइवेट सेक्टर में उपलब्ध है. इसकी स्पलाई को देखते हुए, हम कोशिश कर रहे हैं कि स्पूतनिक जल्द मुफ्त टीकाकरण प्रोग्राम के तहत उपलब्ध कराई जाए.


देश के ग्रामीण इलाकों तक इस वैक्सीन को पहुंचाना मकसद- अरोड़ा


स्पूतनित-वी को -18 डिग्री सेल्सियस के तापमान की जरूरत होती है. अरोड़ा के मुताबिक, असल मकसद देश के ग्रामीण इलाकों तक इस वैक्सीन को पहुंचाना है. उन्होंने ये भी कहा कि भले ही इस वक्त टीकाकरण में धीमी दिख रही हो लेकिन आने वाले हफ्ते में एक बार फिर तेजी से रफ्तार देखने को मिलेगी.


34 करोड़ से अधिक दी गई देशभर में वैक्सीन की डोज


आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में अब तक 34 करोड़ टीके की डोज दी जा चुकी हैं. वहीं, 12-16 करोड़ और जुलाई महीने के अंत तक लग जाएंगी. केंद्र के जारी एक बयान में कहा गया था कि जुलाई महीने तक 50 करोड़ डोज लगाई जाएंगी.


यह भी पढ़ें.


पश्चिम बंगाल: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी टीएमसी में शामिल