BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पकड़ा गया जासूस, पुलिस के हवाले किया गया
हैदराबाद (Hyderabad) में बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी (BJP National Executive Committee) की बैठक चल रही है. यहां पर बीजेपी ने राज्य सरकार के एक जासूस को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है.
![BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पकड़ा गया जासूस, पुलिस के हवाले किया गया spy caught in BJP national executive meeting handed over to police BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पकड़ा गया जासूस, पुलिस के हवाले किया गया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/03/0efada45e72e87c43a2e565242463b9e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BJP National Executive Committee Meeting: हैदराबाद (Hyderabad) में बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी (BJP National Executive Committee) की बैठक चल रही है. यहां पर बीजेपी ने राज्य सरकार के एक जासूस को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है. आरोप है कि यह इंटेलिजेंस अफसर (Intelligence Officer) बैठक के दौरान कुछ डॉक्यूमेंट की तस्वीरें क्लिक करते हुए रंगे हाथों पकड़े गए.
एबीपी न्यूज़ के संवाददाता नीरज पांडेय ने जानकारी दी कि जब लोग खाना खाने के लिए गए हुए थे, उस दौरान वह अधिकारी उन कागजात की जांच कर रहा था. ऐसे में वहां मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उसके पकड़ कर पूछताछ की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल तेलंगाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने डिलीट कीं तस्वीरें
वहीं बीजेपी की तेलंगाना इकाई के एक वरिष्ठ नेता ने भी बैठक की कार्यवाही के दौरान एक खुफिया अधिकारी के पकड़े जाने की पुष्टी की. यह बैठक हैदराबाद इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में हो रही है.भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक एन. इंद्रसेन रेड्डी ने कहा कि उन्होंने खुफिया अधिकारी को उसके वरिष्ठ अधिकारियों को सौंप दिया और उसके द्वारा क्लिक की गईं तस्वीरों को डिलीट कर दिया.
रेड्डी ने एचआईसीसी के बाहर पत्रकारों से कहा कि स्थानीय सरकार दुर्भावनापूर्ण मंशा से यहां हो रही बातचीत को सार्वजनिक करने की कोशिश कर रही है. खुफिया अधिकारी सभागार के भीतर आया जहां प्रवेश की अनुमति नहीं थी. उसने घटनास्थल पर घुसने के लिए पुलिस पास का इस्तेमाल किया.
बीजेपी ने राज्य सरकार से की ये मांग
बीजेपी नेता ने कहा कि राज्य सरकार का रवैया स्वीकार्य नहीं है और उनको दूसरों की निजता का उल्लंघन नहीं करना चाहिए. उन्होंने सवाल पूछा कि सीएम के. चंद्रशेखर राव ने खुफिया अधिकारियों को क्यों भेजा? अगर कुछ है तो उनको सामने आकर निपटना चाहिए. उन्होंने राज्य सरकार से इस घटना की माफी मांगने के लिए कहा. इस बीच घटना के बारे में पूछे जाने पर पुलिस ने कोई भी बयान देने से इनकार कर दिया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)