(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
SRA Scam: 'सीएम शिंदे और फडणवीस से करूंगी मुलाकात', 3 घंटे की पूछताछ के बाद बोलीं मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर
मुंबई के एसआरए फ्लैट घोटाले में शिवसेना के उद्धव गुट की मेयर किशोरी पेडनेकर का नाम सामने आ रहा है. इस सिलसिले में मीडिया से बात करते हुए मेयर ने कहा कि उन पर लगाए गये सभी आरोप बेबुनियाद हैं.
Mumbai Mayor: मुंबई के एसआरए फ्लैट घोटाला (SRA Scam) मामले में घिरीं मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर (Kishori Pednekar) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. मंगलवार (1 नवंबर) को पूर्व मेयर से इस मामले में मुंबई की दादर पुलिस ने 3 घंटे पूछताछ की. मेयर पर आरोप है कि SRA फ्लैट केस के आरोपियों ने घोटाले का पैसा उनको ही दिया था.
मामले की पूछताछ के बाद किशोरी पेडणेकर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुझ पर लगाए गए सारे इल्जाम झूठे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस ने उनसे जो सवाल पूछे हैं उसके उन्होंने सही जवाब दिये हैं लेकिन उन पर लगे झूठे आरोपों को भी पुलिस के सामने उन्होंने इंकार किया है.
Maharashtra | Former Mumbai Mayor and Shiv Sena (Thack
eray faction) leader Kishori Pednekar arrives at Dadar Police Station, Mumbai after being summoned in connection with SRA flats scam. pic.twitter.com/fMu7GRFwTm
— ANI (@ANI) November 1, 2022
चैटिंग के आरोपों पर क्या बोलीं मेयर?
मेयर किशोरी पेडणेकर ने आरोपियों से व्हाट्सअप चैटिंग के आरोप पर कहा कि हर मैसेज को पढ़ा नहीं जाता है और रिप्लाई नहीं दिया जाता है. उन्होंने कहा कि मैं इस सिलसिले में सीएम शिंदे और गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करने वाली हूं.
क्या है एसआरए फ्लैट घोटाला
एसआरए फ्लैट घोटाला (SRA Scam) की जांच कर रही मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने कहा कि कुल नौ लोगों ने उनके पास शिकायत दर्ज कराई थी कि एसआरए (स्लम पुनर्वास प्राधिकरण) में फ्लैट दिलाने के नाम पर उनसे पैसे लिए गये लेकिन उनको न ही फ्लैट मिला और न ही वापस दिया गया पैसा. इस सिलसिले में पुलिस ने मेयर के करीबी को भी गिरफ्तार किया था.