(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
श्रीलंका में बम धमाके करने वालों को शहीद नहीं, शैतान कहा जाना चाहिए: इमाम
पलयम मस्जिद के इमाम वी पी सुहैब मौलवी ने अपने ईद उल फित्र संबोधन में कहा कि जिन लोगों ने श्रीलंका में बम धमाके किये उन्हें शहीद नहीं, शैतान कहा जाताना चाहिए.
तिरुवनंतपुरम: श्रीलंका के लोगों के साथ एकजुटता प्रकट करते हुए यहां की एक मस्जिद के इमाम ने बुधवार को कहा कि वहां हाल के बम धमाकों के सूत्रधारों को 'शहीद नहीं, शैतान' कहा जाना चाहिए. श्रीलंका में 21 अप्रैल को घातक आतंकवादी हमला हुआ था. आठ धमाके हुए थे जिनमें 250 से अधिक लोगों की जान चली गयी थी. इस्लामिक स्टेट ने इस घटना की जिम्मेदारी ली थी.
पलयम मस्जिद के इमाम वी पी सुहैब मौलवी ने अपने ईद उल फित्र संबोधन में कहा कि जिन लोगों ने श्रीलंका में बम धमाके किये उन्हें शहीद नहीं, शैतान कहा जाताना चाहिए.
उन्होंने कहा, ''हम श्रीलंका के लोगों के साथ खड़े हैं. छोटे बच्चे और महिलाएं उन लोगों में शामिल थे जो हाल के हमले में मारे गये. जिन लोगों ने ऐसा किया उन्हें शहीद नहीं, शैतान कहा जाना चाहिए.''
भारत के सख्त रुख से डरा पाकिस्तान, लाहौर में ईद पर आतंकी हाफिज सईद को नहीं करने दिया नमाज का नेतृत्व