नई दिल्लीः ईस्टर के मौके पर श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में हुए सीरियल बम ब्लास्ट में अभी तक 160 लोगों की मौत हो गई है जबकि 350 से ज्यादा लोग घायल हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. कोलंबो की पुलिस के मुताबिक 3 चर्च और 3 पांच सितारा होटलों में ब्लास्ट हुए. सिलसिलेवार हुए धमाकों के कारण अफरा-तफरी का माहौल है.
पुलिस के मुताबिक विस्फोट राजधानी के 3आलीशान होटलों और एक चर्च में हुआ है, जबकि दो अन्य धमाके कोलंबो शहर के बाहरी इलाकों में स्थित चर्च में हुए हैं. पड़ी देश की इस घटना के बाद भारत में भी शोक की लहर है. घटना को लेकर केंद्रीय विदेश मंत्री सुष्मा स्वराज ने दुख जताया है. ट्वीट कर उन्होंने कहा, ''मैं कोलंबो में भारतीय उच्चायुक्त के लगातार संपर्क में हूं. स्थिति पर करीब से नजर है.'' अभी तक इस घटना में किसी भी भारतीय नागरिक की मौत की खबर नहीं आई है.
भारतीय नागरिकों की जानकारी को लेकर कोलंबो में भारतीय उच्चायोग ने फोन नंबर जारी कर दिए हैं. इस नंबर पर फोन करके परिजनों के बारे में जानकारी ली जा सकती है. श्रीलंका स्थित भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट कर कहा है कि हमलोग स्थिति पर करीब से नजर बनाए हुए हैं.
उच्चायोग ने यह भी कहा है कि अगर किसी भी भारतीय को कोई जरूरत हो हमसे संपर्क कर सकते हैं. उच्चाआयोग ने इसके लिए अलग से नंबर जारी किए हैं.
धमाकों को लेकर अभी तक किसी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है. मौके पर सेना की तैनाती कर दी गई है. श्रीलंका में आपात बैठक बुलाई गई है. राष्ट्रपति ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान न दें.
श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में सीरियल ब्लास्ट, 3 चर्च और 3 होटल में हुए धमाका
श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट: मौत का आंकड़ा बढ़ा, श्रीलंका की पत्रकार से जानिए ग्राउंड रिपोर्ट