जम्मू कश्मीर में श्री राम लीला क्लब ने जन्म भूमि आंदोलन में शहीद हुए लोगों को दी श्रद्धांजलि
अयोध्या राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर देश भर में उत्साह बना हुआ है. वहीं जम्मू-कश्मीर में श्री राम लीला क्लब ने तीन दशक पहले राम जन्म भूमि आंदोलन में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी है.
जम्मू: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन का कार्यक्रम शुरू हो गया है. साथ ही देश भर में राम मंदिर के निर्माण कार्य शुरू होने को लेकर उत्साह बना हुआ है. जम्मू में श्री राम लीला क्लब ने तीन दशक पहले राम जन्म भूमि आंदोलन में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी.
जम्मू कश्मीर की सबसे बड़ी कॉलोनियों में शुमार जम्मू की सैनिक कॉलोनी राम लीला क्लब ने राम मंदिर निर्माण को लेकर हवन किया. इस हवन में तीन दशक पहले राम जन्म भूमि आंदोलन में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि भी दी गई. क्लब के सदस्यों के मुताबिक पूरे देश को सदियों से उस घड़ी का इंतज़ार रहा है, जब अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू हो.
अब जबकि यह निर्माण शुरू हो रहा है, ऐसे में हवन का आयोजन किया गया है, ताकि जल्द से जल्द भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो. इसके साथ ही हवन में उन सभी शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी गई, जिन्होंने राम मंदिर आंदोलन के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी. सदस्यों के मुताबिक यह राम मंदिर का निर्माण इन्हीं लोगों की शहादत का नतीजा है, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी.
यह भी पढ़ें.
कुलभूषण जाधव मामला: पाकिस्तान की अदालत ने तीन वरिष्ठ वकीलों को न्याय मित्र नियुक्त किया