Helicopter Emergency Landing: आर्ट ऑफ लिविंग (Art Of Living) के संस्थापक श्री श्री रविशंकर को ले जा रहे एक हेलीकॉप्टर को खराब मौसम के कारण बुधवार (25 जनवरी) सुबह तमिलनाडु के इरोड जिले के सत्यमंगलम टाइगर रिजर्व (STR) में एक आदिवासी बस्ती उकिनियम में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. मौके पर पहुंची कादम्बुर पुलिस ने बताया कि हेलीकॉप्टर में सवार रविशंकर और उसमें सवार चार अन्य लोग सुरक्षित हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, श्री श्री रविशंकर (Sri Sir Ravishankar) चार अन्य लोगों के साथ एक निजी हेलीकॉप्टर से बेंगलुरु (Bengaluru) से तिरुपुर जा रहे थे. अत्यधिक कोहरे और खराब मौसम के कारण बुधवार सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर हेलीकॉप्टर को आपात लैंडिंग करनी पड़ी. करीब 11:30 बजे, 50 मिनट के इंतजार के बाद आसमान काफी साफ हो गया था और हेलीकॉप्टर ने दोबारा से उड़ान भरी.
पुलिस ने क्या बताया?
कदम्बुर के पुलिस निरीक्षक सी वडिवेल कुमार ने कहा, "जब हेलीकॉप्टर सुबह करीब 10.15 बजे एसटीआर के ऊपर उड़ान भर रहा था, तो खराब मौसम के कारण पायलट आगे नहीं बढ़ सका. पायलट ने उकिनियम में एक आपातकालीन लैंडिंग की."
'गांव में करीब एक घंटे के लिए था हेलीकॉप्टर'
पूर्व सीपीआई विधायक पी एल सुंदरम के अनुरोध के आधार पर उकिनियम गांव पहुंचे तमिलनाडु पझांगुडी मक्कल संगम के राज्य कोषाध्यक्ष के रामासामी ने TOI को बताया कि जब तक वह मौके पर पहुंचे, हेलीकॉप्टर को आगे बढ़ने की मंजूरी मिल गई थी. उन्होंने कहा, "हेलीकॉप्टर गांव में एक घंटे से था और उसने करीब 11.30 बजे तिरुपुर के लिए अपनी यात्रा शुरू की."
ये भी पढ़ें- Mandher Devi Stampede: मंदिर में भगदड़ की वजह से 250 लोगों की गई थी जान, आज की तारीख महाराष्ट्र को दे गई थी आंसू