चेन्नई: बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी की अस्थियों को शनिवार को रामेश्वरम में विसर्जित किया जाएगा. सूत्रों ने बताया कि श्रीदेवी के पति बोनी कपूर एक कलश में अस्थियां लेकर चेन्नई आए हैं. अस्थियों को कल यानि कि शनिवार को रामेश्वरम में समुद्र में विसर्जित किया जाएगा.
54 साल की श्रीदेवी का 24 फरवरी को दुबई के एक होटल में निधन हो गया था. दुबई के अधिकारियों के अनुसार श्रीदेवी होटल के बाथटब में दुर्घटनावश डूब गई थीं. अभिनेत्री का पार्थिव शरीर 27 फरवरी को मुम्बई लाया गया था. उनका अंतिम संस्कार 28 फरवरी को मुंबई में किया गया.
अपनी चुलबुली और शोख अदाओं से हर किरदार में जान फूंक देने वाली श्रीदेवी का बुधवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. श्रीदेवी को सफेद रंग बहुत पसंद था इसलिए सफेद फूलों से सजे खुले वाहन पर उनकी अंतिम यात्रा निकली. इस दौरान लाखों नम आंखों ने उन्हें बिदाई दी.
अभिनेत्री को श्मशान घाट ले जाने से पहले पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटा गया था. साथ ही उन्हें बाकायदा मुंबई पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. बता दें कि तमिलनाडु के एक गांव में जन्मीं श्रीदेवी ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत चार साल की उम्र में तमिल फिल्मों से की थी.
उन्होंने तमिल, तेलुगू, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में काम किया. वो बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार बनीं. साल 2013 में मनोरंजन जगत में उनके योगदान के लिए भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया था.