(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने हासिल की खास उपलब्धि, एक दिन में 15 हजार से अधिक यात्री 90 उड़ानों में हुए सवार
शेखुल आलम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक प्रवक्ता ने एक ट्वीट में कहा, "हमने 28 मार्च को 7,824 यात्रियों के साथ 45 आने वाली उड़ानों और 7,190 यात्रियों के साथ 45 प्रस्थान उड़ानों को संभाला."
पर्यटन सीजन के आगमन के साथ श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने एक ही दिन में 15,014 यात्रियों को संभालकर अपने इतिहास का सबसे व्यस्त दिन चिह्नित किया. सोमवार को हवाई अड्डे ने यह अनूठी उपलब्धि हासिल की, क्योंकि सोमवार को कश्मीर में या उससे बाहर जाने के लिए 15 हजार से अधिक यात्री 90 उड़ानों में सवार हुए.
शेखुल आलम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक प्रवक्ता ने एक ट्वीट में कहा, "हमने 28 मार्च को 7,824 यात्रियों के साथ 45 आने वाली उड़ानों और 7,190 यात्रियों के साथ 45 प्रस्थान उड़ानों को संभाला."
अधिकारियों ने कहा कि 15,014 यात्रियों के साथ कुल 90 उड़ानें इसे हमारे इतिहास का सबसे व्यस्त दिन बनाती हैं. और यह केवल समर शेड्यूल की शुरुआत है. हवाईअड्डे का मौजूदा डिजाइन रोजाना लगभग 7,000 यात्रियों को संभालने का है, लेकिन जल्द ही एक नए टर्मिनल भवन के निर्माण पर काम शुरू होगा जो उसकी संचालन क्षमता को बढ़ाएगा.
एक अधिकारी ने इससे पहले कहा था कि श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने इस गर्मी में लगभग 30 अतिरिक्त उड़ान सेवाओं को संचालित करने का निर्णय लिया है, जिससे कुल उड़ान सेवाओं की संख्या लगभग 60 हो गई है. नागरिक उड्डयन विभाग के प्रशासनिक सचिव रंजन प्रकाश ठाकुर ने कहा कि इस गर्मी के कार्यक्रम में 27 मार्च से अतिरिक्त उड़ानें शुरू होंगी.
ये भी पढ़ें- Delhi Assembly: स्पीकर का बड़ा एक्शन, BJP विधायक ओपी शर्मा और विजेंद्र गुप्ता को मार्शल के जरिए निकाला बाहर
टीएमसी विधायक के धमकाने वाले बयान पर ये बोले संबित पात्रा, कश्मीर फाइल्स पर सीएम केजरीवाल को घेरा