Srinagar Bus Attack: जैश से जुड़े तीन आतंकियों ने किया था जवानों की बस पर हमला, पुलिस ने कहा- अभी भी पुलवामा के त्राल में छिपे
Srinagar Bus Attack: आईजीपी ने बताया कि कल शाम एक एएसआई सहित दो पुलिसकर्मियों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया और आज सुबह एक और पुलिसकर्मी ने दम तोड़ दिया.
Srinagar Bus Attack: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के श्रीनगर में कल पुलिसकर्मियों से भरी बस पर हुए आतंकी हमले को लेकर जम्मू-कश्मीर पुलिस (J&K Police) ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस नेपुष्टि की है कि जैश-ए-मुहम्मद (Jaish-e-Mohammed) से जुड़े तीन आतंकवादियों ने बस पर हमला किया था. इस हमले में अबतक तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है. वहीं, 15 घायल हैं.
आतंकवादियों में दो विदेशी और एक स्थानीय
एआरपी की 9वीं बटालियन के 25 जवानों को ले जा रही बस पर हमला पुलिस प्रशिक्षण केंद्र से महज 300 मीटर की दूरी पर किया गया, जिसमें तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि तीन आतंकवादियों में दो विदेशी और एक स्थानीय है, जो अब पुलवामा के त्राल इलाके में छिपे हुए हैं और उनमें से एक घायल हो गया है.
पुलवामा के त्राल इलाके में भाग गए आतंकी
कश्मीर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि हमले की जगह से घायल आतंकवादी में से एक के खून के निशान से पता चलता है कि समूह पहले पंपोर और फिर पुलवामा के त्राल इलाके में भाग गया और क्रैक पुलिस टीम को ट्रैक करने के लिए काम कर रही है. श्रीनगर में शहीद पुलिसकर्मियों के पुष्पांजलि समारोह के मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए आईजीपी कश्मीर ने कहा कि पुलिसकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की और आतंकवादियों को हथियार छीनने नहीं दिए.
यह एक सुनियोजित हमला था- पुलिस
आईजीपी ने बताया कि कल शाम एक एएसआई सहित दो पुलिसकर्मियों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया और आज सुबह एक और पुलिसकर्मी ने दम तोड़ दिया, जिससे हमले में मारे गए लोगों की कुल संख्या तीन हो गई. जबकि जम्मू-कश्मीर पुलिस का कहना है कि यह एक सुनियोजित हमला था. हमले के बाद अब जम्मू-कश्मीर पुलिस हाई अलर्ट पर है. पुलिस ने आदेश दिया है कि एक स्थान से दूसरे स्थान तक यात्रा करने वाले सभी पुलिसकर्मियों को बुलेट प्रूफ वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे.ॉ