श्रीनगर: श्रीनगर लोकसभा उपचुनाव में नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला सहित नौ प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला कल होगा जब इस सीट पर पड़े वोटों की गणना की जाएगी. अब्दुल्ला का सीधा मुकाबला पीडीपी के नाजिर अहमद खान से है. 2014 लोकसभा चुनाव में अब्दुल्लाह पहली बार हारे थे.


शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर में मतगणना


एक चुनाव अधिकारी ने कहा कि सुबह आठ बजे से शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर में मतगणना शुरू होगी. अधिकारी ने कहा कि विस्थापितों के मत की गणना उसी वक्त जम्मू, उधमपुर और नई दिल्ली में की जाएगी.


मतदान के दिन हुई हिंसा में आठ व्यक्तियों की मौत


श्रीनगर लोकसभा उपचुनाव नौ अप्रैल को हुए थे जिसमें सबसे कम 7.13 प्रतिशत का मतदान हुआ था. मतदान के दिन हिंसा हुई थी जिसमें आठ व्यक्तियों की मौत हो गई थी और सैकड़ों अन्य जख्मी हो गए थे जिसमें सुरक्षा कर्मी शामिल थे, जो पथराव कर रहे प्रदर्शनकारियों के साथ संघर्ष में जख्मी हुए थे.