Srinagar Encounter: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के हैदरपुरा में सुरक्षाबलों को आज बड़ी कामयाबी मिली. सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया. सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शाम के करीब साढ़े छह बजे मुठभेड़ शुरू हुआ था. इसके कुछ देर बाद सुरक्षाबलों ने एक अज्ञात आतंकी को मार गिराया. इसके बाद भी सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी रहा. करीब साढ़े आठ बजे दूसरे आतंकी को ढेर किया गया. ऑपरेशन अब भी जारी है. इससे पहले गुरुवार को सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था.


इस साल अब तक 130 से ज्यादा आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. घाटी में 38 विदेशियों सहित 150-200 आतंकी अभी भी सक्रिय हैं.






जम्मू-कश्मीर में हाल के दिनों में आतंकी वारदात में तेजी देखी गई है. आठ नवंबर को ही आतंकियों ने एक सेल्समैन की हत्या कर दी थी. इससे एक दिन पहले सात नवंबर को आतंकियों ने एक कॉन्सटेबल की गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं अक्टूबर में आतंकियों ने 13 नागरिकों की हत्या कर दी थी. इसमें बिजनेसमैन, मजदूर और शिक्षक शामिल हैं. अक्टूबर में ही 12 जवान आतंकी हमले में शहीद हो गए थे.  वहीं सुरक्षाबलों ने 20 आतंकियों को मार गिराया. 


Lakhimpur kheri Violence Case: आशीष मिश्रा सहित तीन आरोपियों की ज़मानत याचिका खारिज, कोर्ट ने इस आधार पर सुनाया फैसला