Terrorists Killed In Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के श्रीनगर (Srinagar) में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. बेमीना इलाके में पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़े दो आतंकियों (Terrorists) को ढेर कर दिया. इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गया. कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने इसे बड़ी कामयाबी बताते हुए कहा कि जो दस्तावेज मिले हैं, उसके मुताबिक एक आतंकवादी की पहचान पाकिस्तान (Pakistan) के फैसलाबाद के रहने वाले अब्दुल्ला गौरी के रूप में हुई है.


उन्होंने कहा, ''दूसरी की पहचान अनंतनाग जिले के आदिल हुसैन मीर उर्फ सूफियान के रूप में हुई है. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आदिल 2018 में वीजा लेकर वाघा से पाकिस्तान गया था.'' पुलिस अधिकारी ने कहा कि ये वही आतंकियों का ग्रुप था, जो सोपोर मुठभेड़ से फरार हो गया था. हम उनकी गतिविधियों पर नज़र रख रहे हैं.


अमरनाथ यात्रा निशाने पर
उन्होंने कहा, ''पाकिस्तान स्थित हैंडलर्स ने अनंतनाग के पहलगाम के रहने वाले आतंकवादी आदिल हुसैन मीर के साथ लश्कर के दो पाकिस्तानी आतंकवादियों को भेजा था. ये सभी 2018 से पाकिस्तान में थे और अमरनाथ यात्रा पर हमले की फिराक में थे. तीनों मारे जा चुके हैं.''


सात जून को सोपोर में सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान के लाहौर के हनजला के रहने वाले एक आतंकवादी को मार गिराया था.


आतंक पर प्रहार
कश्मीर (Kashmir) जोन के पुलिस महानिरीक्षक के मुताबिक, इस साल अब तक सुरक्षाबलों के एक्शन में 100 आतंकी मारे गए हैं. इनमें 71 स्थानीय और 29 पाकिस्तानी (Pakistani) हैं. पिछले साल करीब इतने ही समय में 50 आतंकी (Terrorist) मारे गए थे.  


आतंक का तेजी से हो रहा कश्मीर में सफाया, साल 2022 की शुरुआत से अबतक 100 आतंकवादी ढेर 


Army Recruitment: सेना भर्ती रैली का इंतजार कर रहे नौजवानों के लिए खुशखबरी, आज हो सकती है बड़ी घोषणा