श्रीनगर: लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव केस के सामने आने के बाद प्रशासन ने पूरे कश्मीर घाटी में किसी भी तरह की ढील देने से इनकार कर दिया है. धर्म गुरुओं के साथ-साथ प्रशासन ने भी लोगों को घरों के अंदर ही रमजान महीने की इबादत करने की सलाह दी है.


आज पहले दिन ज्यादातर लोगों ने इस सलाह को माना और अपने-अपने घरों से नमाज पढ़ी. घरों से बाहर आने की भी कोई कोशिश नहीं की. रमजान की विशेष नमाज, नमाज-ए-तरावीह भी कल रात लोगों ने घर पर ही पढ़ी.


हालांकि रमजान के महीने में जो बाजार चमक रहे होते थे वही आज पहले दिन लॉकडाउन के चलते सुनसान नजर आए. ज्यादातर दुकानें और बाजार बंद रहे. केवल सब्जी और दवाइयों के साथ कुछ किराने की दुकानें ही खुली हैं. श्रीनगर में अभी भी 20 रेड जोन हैं. एहतियातन प्रशासन ने पूरे श्रीनगर को रेड जोन घोषित किया है और इसलिए यहां किसी भी तरह की छूट नहीं दी जा रही है.


जारी है कोरोना का कहर


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च 2020 की रात आठ बजे पूरे देश में लॉकडाउन का एलान किया था. अब इस लॉकडाउन को एक महीना पूरा हो गया है. लॉकडाउन के चलते कोरोना संकट की रफ्तार में काफी हद तक कमी भी देखी जा सकती है.


ये भी पढ़ें-


मध्य प्रदेश में बिना थंब इंप्रेशन के मिलेगा राशन, कोरोना संक्रमण को देखते हुए आदेश किए गए जारी


Coronavirus: लॉकडाउन का एक महीना पूरा, जानें महामारी की रफ्तार कम हुई या नहीं?