जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में आतंकियों की फायरिंग में नेशनल कांफ्रेंस के 2 कार्यकर्ताओं की मौत
जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, शहरी स्थानीय निकाय चुनाव से दो दिन पहले श्रीनगर के कारफली मोहल्ला इलाके में आतंकियों की गोलीबारी में दो नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकर्ताओं की मौत हो गई.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकी हमले में नेशनल कांफ्रेंस के दो कार्यकर्ताओं की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि जम्मू कश्मीर में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव से दो दिन पहले शहर के कारफली मोहल्ला इलाके में गोलीबारी हुई. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. वहीं एक अन्य बुरी तरह जख्मी हो गए. श्रीनगर के एसएसपी इम्तियाज इस्माइल पर्रे ने कहा, ''दो लोगों की मौत हुई है. दोनों राजनीति से जुड़े हैं. हम और अधिक जानकारी जुटा रहे हैं.''
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में स्थानीय शहरी निकाय और पंचायत चुनाव के लिए चार चरण में आठ अक्टूबर से वोट डाले जाएंगे. उससे ठीक पहले आतंकियों ने नेशनल कांफ्रेंस के दो कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी. नेशनल कांफ्रेंस अनुच्छेद 35ए के मुद्दे पर चुनाव का बहिष्कार कर रही है.
#JammuAndKashmir : Three civilians critically injured in a terror attack in Srinagar's Karfalli Mohalla.More details awaited (visuals deferred) pic.twitter.com/xlO5H8BdPt
— ANI (@ANI) October 5, 2018