Srinagar Murder: श्रीनगर में 16 साल के लड़के ने की 14 साल की प्रेमिका के पिता की हत्या, पुलिस के सामने किया कबूल
Srinagar Murder Case: श्रीनगर के बटमालू इलाके में मंगलवार (30 मई) को 45 वर्षीय व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मामले में एक नाबालिग लड़के को गिरफ्तार किया है.
Crime News: श्रीनगर पुलिस ने बटमालू इलाके में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या करने में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. चौंका देने वाली बात यह है कि आरोपी लड़के की उम्र सिर्फ 16 साल है. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान एजाज अहमद भट के रूप में हुई है. नाबालिग लड़के के एजाज अहमद की बेटी के साथ संबंध थे और एजाज इसका विरोध करता था.
पुलिस अधीक्षक (एसपी) दक्षिण श्रीनगर, गौरव सिकरवार ने कहा, "एक किशोर ने एजाज अहमद भट नाम के आदमी को चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी. मृतक हमेशा से आरोपी और उसकी बेटी के बीच संबंधों के खिलाफ था. लड़की आठवीं कक्षा की छात्र है. मामले का खुलासा कुछ ही घंटों के अंदर हो गया था." पुलिस ने कहा, "आरोपी 16 साल से ऊपर का है इसलिए उसे जेजे अधिनियम 2015 की धारा 15 के अनुसार वयस्क मानने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की जाएगी."
नाबालिग ने कबूला अपराध
आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी संख्या 67 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. मामले में कई और लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. पकड़े गए नाबालिग लड़के ने अपना अपराध कबूल लिया है. उसने कहा कि बदला लेने के लिए आदमी की हत्या कर दी. आरोपी के पास से खून से सने कपड़े और अपराध में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद कर लिया गया है.
लंबे समय से बना रहा था हत्या की योजना
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह मृतक की बेटी के साथ संबंध में था और वह इस बात से नाराज था. लड़की का पिता उन दोनों को मिलने नहीं देता था. वह लंबे समय से उसे मारने की योजना बना रहा था और मौका लगते ही उसने बुधवार (30 मई) की शाम को धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर उसकी हत्या कर दी. आरोपी को बीती रात ही 2 बजे गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें: