श्रीनगर: सेना में भर्ती के लिए लगभग 19,000 कश्मीरी युवकों ने आवेदन किया है. यह बात काफी मायने रखता है क्योंकि अलगाववादियों ने घाटी के लोगों से सैन्य बल का विरोध करने को कहा है. रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा कि उत्तर कश्मीर के बारामुला जिला स्थित हैदरबेग पत्तन इलाके में एक भर्ती अभियान चलाया गया और घाटी के 10 जिलों से 18,931 पंजीकरण ऑनलाइन किए गए. उन्होंने कहा कि पंजीकृत उम्मीदवारों की शारीरिक योग्यता की जांच, मेडिकल जांच और दस्तावेजों की जांच हर जिले में 12 अप्रैल तक होगी.



पंजाब और जम्मू-कश्मीर के भर्ती विभाग के उप महानिदेशक ब्रिगेडियर जेएस साम्याल ने कहा कि भर्ती के लिए भारी संख्या में युवाओं के उमड़ने से कश्मीर क्षेत्र के युवाओं के बीच प्रेरणा और देशभक्ति का स्तर जाहिर होता है. उन्होंने कहा कि इस तरह की और भर्तियां की जाएंगी ताकि राज्य के सभी अभ्यर्थियों को पूरा अवसर मिल सके.




गौरतलब है कि भारी संख्या में आवेदन मिलना काफी मायने रखता है क्योंकि अलगाववादियों ने घाटी के लोगों को सेना का विरोध करने को कह रहे हैं.