श्रीनगर: स्कूल- कॉलेज के बाद अब कश्मीर घाटी में सरकार ने पार्कों को आम लोगों के लिए बंद कर दिया है. श्रीनगर में डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कमिश्नर शहीद इकबाल चौधरी ने गुरुवार सुबह एक आदेश जारी कर श्रीनगर शहर में सभी गार्डन और पार्कों को अगले निर्देश तक बंद रखने का आदेश जारी किया.
इसके तुरंत बाद श्रीनगर में सभी सरकारी पार्क के साथ-साथ मुगल बागों पर ताला लगाने का काम शुरू किया गया. गार्डन और पार्क विभाग के कर्मचारी सड़कों पर आये और पार्क्स को आम लोगों के लिए बंद कर दिया. गार्डन और पार्क विभाग के डायरेक्टर फारूक अहमद राथर के अनुसार सरकार से मिले आदेश के तुरन्त बाद यह काम शुरू किया गया है ताकि देश दुनिया में फैले कोरोना वायरस को रोका जा सके.
फारूक के अनुसार बहार का मौसम आते ही कश्मीर घाटी में सभी मुगल बाग और बाकी पार्कों में लोगों की भीड़ होने लगती है और इसी लिए यहां पर संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. मुगल बागों के साथ-साथ अगले हफ्ते से शुरू होने वाले टुलिप गार्डन को भी बंद किया गया है. टुलिप गार्डन के अधिकारियों के अनुसार बाग को अगले हफ्ते से आम जनता के लिए खोलना था.
ये भी पढ़ें
अमेरिका ने कोविड-19 से निपटने के लिए भारत की मदद, दिए 59 लाख डॉलर