श्रीनगर: श्रीनगर के कई इलाकों को रेड जोन घोषित किये जाने के बाद अब यहां के लोग खुद ही लॉकडाउन करवाकर अपने इलाकों की सुरक्षा कर रहे हैं. श्रीनगर के पुराने शहर नोव्हत्ता के लोग आज पुलिस की मदद कर रहे हैं. यह वो इलाका है जहां आम दिनों में पत्थर बाजी होती रहती है और यहां पुलिस के साथ लोगों का हमेशा टकराव रहा है.


नोव्हत्ता के हाक्बाजार इलाके को रेड जोन घोषित किये जाने के बाद आस पास के लोगों ने खुद ही पूरे इलाके की घेरा बंदी कर दी. सड़कों पर बैरिकेड लगाये और युवाओं की टोलियां हर आने जाने वाले को रोक भी रही हैं. जो काम आम तौर पर पुलिस को करना था वह काम लोग खुद कर रहे हैं.


स्थानीय लोगों के अनुसार पुलिस के लिए इस इलाके में 24 घंटे गश्त करना मुमकिन नहीं है. इसीलिए लोग खुद ही अपनी सुरक्षा करने पर मजबूर हैं. लोगों के अनुसार कोरोना के खतरे को देखते हुए वह हर हाल में लोगों को घरों में ही रहने और किसी भी बाहरी व्यक्ति को अंदर आने से रोक रहे हैं.


मोहम्मद यासीन जो खुद इसी इलाके के निवासी है कहते हैं कि अपने बच्चों और बुजुर्गों को इस बीमारी और संक्रमण से बचाने के लिए उन्होंने यह कदम उठाया है और इस में उनकी मदद पुलिस भी कर रही है.


पुलिस इंस्पेक्टर तासीर खान के अनुसार नोव्हाटा का इलाका घनी आबादी वाला होने के साथ साथ संकरी गलियों वाला है और ऐसे में उनके थाने के लिए पूरे इलाके में लॉकडाउन और अब रेड जोन की पूरी नाकाबंदी करना संभव नहीं है. इसीलिए लोगों के इस कदम के हम साथ हैं और जहां कहीं पर उनको पुलिस की मदद चाहिए होगी हम मुहैया करवाएंगे.


यह भी पढ़ें-


भारतीय सेना ने पाकिस्तान को सिखाया सबक, सीमा पार आतंकी अड्डों को किया तबाह, देखें वीडियो


आज PM Modi की बैठक के बाद तय हो सकता है Lockdown बढ़ेगा या नहीं, WHO की सलाह- जल्दबाजी ठीक नहीं