Srinagar Review Meeting: केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला (Ajay Bhalla) की अध्यक्षता में मंगलवार (9 मई) को एक महत्वपूर्ण सुरक्षा समीक्षा बैठक होने जा रही है, जिसमें जी-20 आयोजनों, अमरनाथ यात्रा, पुंछ और राजौरी में हमलों के लिए आगामी सुरक्षा पर चर्चा होगी. राज्य के शीर्ष सुरक्षा अधिकारी और खुफिया अधिकारी कानून और व्यवस्था की स्थिति सहित अन्य सुरक्षा संबंधी मामलों पर चर्चा करने के लिए भाग लेंगे. सुरक्षा अधिकारियों ने बैठक की पुष्टि करते हुए बताया कि मंगलवार यानी 9 मई को श्रीनगर में उच्च स्तरीय बैठक होगी.
केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला और निदेशक खुफिया ब्यूरो नई दिल्ली से श्रीनगर के लिए उड़ान भर रहे हैं. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला करेंगे. बैठक में सीआरपीएफ और बीएसएफ के अलावा विभिन्न खुफिया एजेंसियों के अधिकारी हिस्सा लेंगे. बैठक के एजेंडे में श्रीनगर में 22 मई से 24 मई तक होने वाले आगामी जी-20 कार्यक्रमों और अमरनाथ यात्रा के लिए होने वाली सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की जाएगी और इसे अंतिम रूप दिया जाएगा.
इन योजनाओं को दिया जाएगा अंतिम रूप
यह पहली बार होगा जब भारत की अध्यक्षता में श्रीनगर में जी-20 कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जम्मू-कश्मीर प्रशासन पहले ही कह चुका है कि यह आयोजन जम्मू-कश्मीर की पर्यटन क्षमता को प्रदर्शित करने का एक शानदार अवसर था. गृह मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि 9 मई की बैठक में जी-20 आयोजनों की सुरक्षा योजना के अलावा अमरनाथ यात्रा की योजना भी तैयार की जाएगी और इसे अंतिम रूप दिया जाएगा.
कश्मीर में सुरक्षा ग्रिड ने पहले ही सुरक्षा योजना तैयार कर ली है और सूत्रों के अनुसार 9 मई की बैठक में उसका पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन किया जाएगा. इसके अलावा पुंछ और राजौरी में हाल के हमलों पर भी चर्चा होगी, जिसमें पांच पैरा-ट्रूपर्स सहित दस सैनिकों की जान चली गई थी.यह याद किया जा सकता है कि श्रीनगर में जी-20 आयोजनों से पहले जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा ग्रिड हाई-अलर्ट पर है.
यह भी पढ़ें:-