Jammu kashmir: जम्मू कश्मीर में मंगलवार को आतंकियों ने एक घंटे के भीतर तीन अलग-अलग जगहों पर वारदातों को अंजाम दिया. इस दौरान एक कश्मीर पंडित और मशहूर फार्मेसी बिंदरू मेडिकेट के मालिक माखनलाल बिंद्रू की हत्या कर दी गई. श्रीनगर की जिस सड़क पर बिंद्रू की प्रसिद्ध दुकान थी, उसी हफ्त चिनार चौक से जहांगीर चौक तक की सड़क का नाम आतंकी हमले में शहीद होने वाले माखनलाल बिंद्रू के नाम पर रखा जाएगा.
लाल चौक के इकबाल पार्क स्थित इस दुकान में मंगलवार शाम अज्ञात बंदूकधारियों ने बिंद्रू की हत्या कर दी थी. माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट का सहारा लेते हुए, श्रीनगर के मेयर जुनैद मट्टू ने कहा कि समाज में उनके योगदान के लिए सड़क का नाम एमएल बिंदरू के नाम पर रखा जाएगा. मट्टू ने कहा कि इस आशय का एक प्रस्ताव औपचारिक रूप से एसएमसी जनरल काउंसिल में प्रस्तावित किया जाएगा.
जुनैद मट्टू ने ट्वीट करते हुए कहा- “हफ्त चिनार चौक से जहांगीर चौक (जहां बिंदरू मेडिकेट स्थित है) तक की सड़क का नाम शहीद माखन लाल बिंद्रू रोड रखा जाएगा, जो समाज में उनके योगदान के लिए श्रद्धांजलि है. इस आशय का एक प्रस्ताव औपचारिक रूप से एसएमसी जनरल काउंसिल में प्रस्तावित किया जाएगा.
अज्ञात बंदूकधारियों ने 68 वर्षीय बिंद्रू पर उस वक्त गोलीबारी की थी, जब वह श्रीनगर के इकबाल पार्क इलाके के पास अपनी दुकान पर मंगलवार शाम करीब 7 बजे मौजूद थे. बिंदरू को कई गोलियां लगी थीं और अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई थी.
पुलिस ने पहले ही मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन इसमें बाधाएं आ रही है, क्योंकि घटना के समय दुकान में लगे सीसीटीवी का रिकॉर्डर काम नहीं कर रहा था. हालांकि, सुरक्षा बलों ने सुरक्षा चूक के बारे में चुप्पी साध रखी है, क्योंकि यह घटना एसएसपी कार्यालय, जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसओजी के मुख्यालय से सिर्फ 500 मीटर और सैन्य खुफिया मुख्यालय से 100 मीटर से भी कम दूरी पर हुई थी.
लश्कर से संबद्ध, टीआरएफ ने श्रीनगर और बडगाम में तीन हमलों की जिम्मेदारी ली है, जिसमें बिंदरू सहित तीन नागरिक मारे गए थे. पिछले महीने जम्मू और कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह ने एक नाटकीय अभियान में कमांडर अब्बास शेख और उसके डिप्टी साकिब मंजूर को अलोची बाग में मार गिराया था, जहां बिंद्रू मारा गया था.
ये भी पढ़ें: