श्रीनगर: हुर्यित कांफ्रेंस के अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूख को आज नजरबंद कर लिया गया. शुक्रवार की नमाज के लिए शहर के नौहट्टा इलाके में जामिया मस्जिद की ओर जाने से रोकने के लिए उन्हें नजरबंद किया गया.


हुर्यित अध्यक्ष के एक प्रवक्ता ने बताया कि पुलिसकर्मियों की एक टुकड़ी ने उन्हें उनके घर से बाहर आने से रोक दिया और उन्हें बताया गया कि उन्हें नजरबंद कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि हुर्यित नेता शुक्रवार की नमाज के बाद लोगों को संबोधित करने के लिए जामिया मस्जिद की ओर जा रहे थे.


एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार की नमाज के बाद हुर्यित के प्रदर्शन के करने को लेकर कानून और व्यवस्था की समस्या होने की आशंका की वजह से यह कदम उठाया गया.


गौरतलब है कि अमेरिका की ओर से हिज्बुल मुजाहिद्दीन के प्रमुख सैयद सलाउद्दीन को एक वैश्विक आतंकवादी घोषित किया गया है. इसे लेकर अलगाववादी संगठनों की तरफ से आयोजित किए जाने वाले प्रदर्शनों को देखते हुए श्रीनगर के कुछ हिस्सों में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई.