Jammu Kashmir Weather Temperature: अगर आप धरती के स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर में घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. दिसंबर महीने के दूसरे हफ्ते से ही यहां कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात इस मौसम की सबसे ठंडी रात के तौर पर दर्ज की गई है. यहां पड़ रही कड़ाके की ठंड का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि न्यूनतम तापमान शून्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है.


अधिकारियों ने शनिवार (9 दिसंबर) को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर की राजधानी में शुक्रवार की रात तापमान और अधिक गिरावट दर्ज की गई है. गुरुवार की रात को न्यूनतम तापमान शून्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. यह शुक्रवार की रात और दो डिग्री गिरकर -4.6  डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.


कश्मीर का पहलगाम रहा सबसे सर्द स्थान


मौसम विभाग से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर में दर्ज हुआ तापमान इस मौसम का सबसे कम तापमान है. धरती पर स्वर्ग के रूप में फेमस कश्मीर घाटी में पहलगाम सबसे ठंडा स्थान रहा है. न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने कहा कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में  न्यूनतम तापमान शून्य से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. यह स्थान वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए तय आधार शिविरों में से एक है. तापमान बढ़ने की वजह से तीर्थयात्रियों की परेशानियां बढ़ने लगी हैं.


गुलमर्ग और कुपवाड़ा में भी कड़ाके की सर्दी


मौसम विभाग के मुताबिक बारामूला जिले के प्रसिद्ध टूरिस्ट स्पॉट गुलमर्ग में भी कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. यहां न्यूनतम तापमान शून्य से 4.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जो गुरुवार रात शून्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे था. काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.8 डिग्री सेल्सियस नीचे, कोकेरनाग शहर में शून्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस नीचे और कुपवाड़ा में शून्य से 3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.


सोमवार तक और बढ़ेगी सर्दी


मौसम कार्यालय ने कहा कि सोमवार (11 दिसंबर) तक आसमान में सामान्यत: बादल छाए रहेंगे लेकिन मौसम शुष्क रहेगा और रात में तापमान में कुछ डिग्री तक गिरावट आ सकती है.  यानी सर्दी और अधिक बढ़ने वाली हैं . कार्यालय ने कहा कि 12 से 15 दिसंबर तक जम्मू-कश्मीर के ऊंचे इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है. बर्फीली हवाओं की वजह से तापमान में और अधिक गिरावट होगी.


 ये भी पढ़ें :जम्मू-कश्मीर में कब होंगे विधानसभा चुनाव? उमर अब्दुल्ला ने बीजेपी पर उठाए सवाल