Srinagar Terrorist Attack: श्रीनगर में हुए आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विस्तृत जानकारी मांगी है और शहीद जवानों के प्रति संवेदना जाहिर की है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. पीएम मोदी इस समय वाराणसी में हैं. श्रीनगर के पंथा चौक इलाके के जेवन में आतंकियों ने शाम के करीब साढ़े पांच बजे पुलिस की बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस बस में सवार 14 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. इसके बाद सभी को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां दो जवानों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. 


अधिकारियों ने कहा कि आतंकवादियों की धरपकड़ के लिए इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. आतंकी हमले में बस में सवार गुलाम हसन भट, सजाद अहमद, रमीज अहमद, बिशम्बर दास, संजय कुमार, विकास शर्मा, अब्दुल मजीद, मुदस्सिर अहमद, रविकांत, शौकत अली, अर्शिद मोहम्मद, शफीक अली, सतवीर शर्मा और आदिल अली घायल हुए थे. इनमें से एएसआई गुलाम हसन भट और सेलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल शफीक अली की मौत हो गई.


आईजी विजय कुमार ने कहा कि आज शाम को ड्यूटी खत्म होने के बाद हमारे 25 पुलिसकर्मी एक बस में श्रीनगर से जेवन जा रहे थे. रास्ते में दो-तीन आतंकवादियों ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग की. उन्होंने कहा कि गोलीबारी के बाद हमारे लोगों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक आतंकवादी को गोली लगी है ले​किन वो भागने में कामयाब हो गया.






आतंकी हमले में जवानों की शहादत पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, फारुक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला ने भी दुख प्रकट किया है. प्रियंका गांधी ने कहा, ''श्रीनगर आतंकी हमले में शहीद हुए सभी जवानों को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि. पूरा देश एक स्वर में कायराना आतंकी मंसूबों की निंदा करता है. घायल जवानों के स्वास्थ्य लाभ के लिए मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं.''






सूत्रों ने बताया कि शाम को मोटरसाइकिल पर सवार आतंकवादियों ने पुलिस बस पर फायरिंग की थी. हमले की जिम्मेदारी कश्मीर टाइगर्स (Kashmir Tigers) ने ली है.


Srinagar Terrorist Attack: जेवन में बड़ा आतंकी हमला, 2 जवान शहीद और 12 घायल, कश्मीर टाइगर्स ने ली जिम्मेदारी