(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
श्रीनगर: जमी हुई डल झील पर लोगों को टहलने और खेलने से रोकने के लिए प्रशासन ने उठाया ये कदम
25 साल बाद कश्मीर घाटी में भीषण ठंड पड़ रही है और तापमान माइनस 8.4 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क चूका है. जिसके कारण डल झील का बड़ा हिस्सा जम गया है और इससे आकर्षित होकर लोग झील पर चलने की कोशिश कर रहे हैं.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है जो जमी हुई डल झील पर चलने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे लोगों को फिलहाल तो सिर्फ वार्निंग के साथ ही छोड़ा जा रहा है लेकिन अगर उससे भी काम नहीं बना तो ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.
जम्मू कश्मीर प्रशासन ने पहले ही जमी हुई डल झील पर चलने पर प्रतिबंध लगा दिया है. श्रीनगर के डिप्टी कमिश्नर शाहिद इकबाल चौधरी ने बुधवार को आदेश जारी करते हुए कहा था कि झील पर जमाव मज़बूत ना होने के कारण हादसे का खतरा है. इसी के चलते लोगों झील के उपर चलने, फोटो खींचे या कोई भी गतिविधि करने से परहेज़ करना चाहिए.
इस चेतावनी के बाद भी कई ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं जिसमें लोग ना केवल डल झील पर फोटो खींचते दिखे बल्कि कई जगह पर बच्चे क्रिकेट खेलते और साइकिलिंग करते भी नजर आ रहे हैं. जमी हुई झील का अट्रैक्शन इतना ज्यादा था कि झील में जमी बर्फ तोड़ने के काम में लगे सुरक्षाकर्मी भी जमी झील पर चलते दिखे.
बहुत जगहों पर परिवार के लोग बच्चों समेत फोटो शूट के लिए आये थे. जिसके बाद पुलिस ने आज कार्रवाई की. हालांकि किसी के खिलाफ अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ. सबसे ज्यादा पुलिस की कार्रवाई हजरतबल दरगाह के इलाके में की गई, जहां पर बच्चे क्रिकेट खेलने का वीडियो वायरल हुआ था.
हजरतबल के एसडीपीओ मुसादिक बासु के मुताबिक पुलिस ने आज कार्रवाई की है और इसका मकसद लोगों को ऐसे खतरनाक काम करने से रोकना है, जिनसे ना सिर्फ उनकी जान जा सकती है.
इससे पहले 1984 में झील जम गई थी लेकिन उस समय झील पर कई फीट मोटी बर्फ की परत बन गयी थी और बड़ी संख्या में लोगों के झील पर चलने और मोटर साइकिल तक चलाने के मामले सामने आये थे.
कोविड टीकाकरण: कश्मीर घाटी में 36 जगहों पर लगाई जाएगी वैक्सीन