श्रीनगर के पुराने शहर के रैनावारी इलाके में एक मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने लश्कर से जुड़े दो स्थानीय आतंकियों को मार गिराया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकवादियों की पहचान दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके के निवासी के रूप में हुई है.
शीर्ष पुलिस अधिकारी के अनुसार, आतंकियों की पहचान राईस अहमद भट और हिलाल अहमद राह उर्फ शब्बू के रूप में हुई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि रईस पिछले साल 8 अगस्त को लापता हो गया था जबकि हिलाल उसी साल 18 अक्टूबर को लापता हो गया था. दोनों लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे और श्रेणी-सी के आतंकवादी थे.
अधिकारी ने कहा, "आतंकवादी रैंक में शामिल होने से पहले, रईस एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल वीएनएस चला रहा था." प्रासंगिक रूप से पुलिस ने एक ट्वीट में कहा कि यहां रेनवारी में लगभग 1 बजे एक संक्षिप्त गोलीबारी में दो आतंकवादी मारे गए.
बडगाम जिले में लश्कर के दो आतंकवादी गिरफ्तार
हाल ही में सुरक्षा बलों ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले से लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने यह जानकारी दी थी. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा था, ‘‘सुरक्षा बलों के सहयोग से पुलिस ने बडगाम में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दो सक्रिय आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है."
प्रवक्ता ने कहा, "उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और एक पिस्तौल सहित गोला-बारूद बरामद किया गया है.’’ उन्होंने कहा था कि आतंकवादियों को बडगाम के सुनेरगुंड इलाके से गिरफ्तार किया गया और उनकी पहचान दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के निवासी वसीम अहमद गनई और इकबाल अशरफ शेख के रूप में हुई है.
प्रवक्ता ने बताया था कि आतंकवादियों के पास से आपत्तिजनक सामग्री, एक चीनी पिस्तौल, दो पिस्तौल की मैगजीन, 12 राउंड पिस्तौल की गोलियां और 32 राउंड एके-47 की गोलियां सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं. गौरतलब है कि कश्मीर में सुरक्षाबल बहुत ही अग्रेसिवली आतंक के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें.