Mumbai: मुंबई के सबसे बड़े ऑर्केस्ट्रा बार में से एक सांटाक्रूज स्तिथ लक्षद्वीप बार पर रेड मारी गई है. शुक्रवार देर रात प्रवर्तन (एसएस शाखा) ने ये कार्रवाई की है. एसएस शाखा ने पीएस/धाराएं  CR No.25/23, u/s 188, 34 IPC r/w 3, 8(1),(2), (4) के तहत होटल, रेस्टोरेंट और बार रूम में अश्लील डांस पर रोक और महिलाओं की गरिमा की सुरक्षा  (उनमें कार्यरत) अधिनियम 2016 के तहत धाराएं लगाई हैं.


कार्रवाई के दौरान एसएस ब्रांच ने 3,48,670 रुपये नकद, एक लैपटॉप, 01 स्पीकर (करीब-8000 का), 1 एम्पलीफायर (23,000 रुपये का), 1 केबल (500 रुपये), 1 मेमोरी कार्ड कुल राशि 4,05,170 संपत्ति को ज़ब्त किया है.


69 लोगों को हिरासत में लिया गया


वहीं, रेड में कुल 69 आरोपियों को हिरासत में लिया है. (1 कंडक्टर, 2 मैनेजर, 1 कैशियर, 16 स्टीवर्ड/वेटर, 4 ऑर्केस्ट्रा आर्टिस्ट, 44 ग्राहक, 14 पीड़ित लड़कियों को छुड़ाया.) 1 लाइसेंस धारक वांटेड हैं.


रात 12.40 पर छापा पड़ा


दरअसल, 6 जनवरी को प्रवर्तन दल को सूचना मिली कि पहले से हिरासत में लिए गए आरोपी एक अवैध आर्केस्ट्रा बार (डांस बार) चला रहे हैं. 7/01/2023 को 00:40 बजे लक्षदीप रेस्टोरेंट एंड बार, गजधर बांध रोड, सांताक्रुज, मुंबई में छापेमारी की गई. ये छापा, एसीपी चंद्रकांत जाधव, एपीआई कनवाडे, पीएसआई कनेरकर और स्टाफ ने मारा.


मलाड से 22 लोग हुए थे गिरफ्तार


इससे पहले मुंबई की समाज सेवा शाखा ने बीते दिसंबर महीने में मलाड में एक बार पर छापा मारा था. यहां से 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. वहीं, कार्रवाई के दौरान 5 लड़कियों को छुड़ाया गाय. समाज सेवा शाखा के सहायक पुलिस आयुक्त की टीम को खुफिया सूचना मिली थी जिसके बाद देर रात कार्रवाई की गई.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस की टीम ने 22 लोगों को गिरफ्तार किया जिसमें 12 ग्राहक, बार मैनेजर समेत वेटर शामिल हैं.


यह भी पढ़ें.


Kanjhawala Accident: 6 महीने पहले भी मौत के मुंह से बचकर आई थी अंजलि, क्या पहले भी हुआ जानलेवा हमला? कंझावला कांड में बड़ा खुलासा