सीमा सुरक्षा बल (SSB) के मुस्तैद जवानों ने भारत-बांग्लादेश (India Bangladesh) सीमा से पकड़े गए दो बांग्लादेशी नागरिकों को बांग्लादेशी (Bangladeshi) बॉर्डर गार्ड (Border Guard) को सोंपा दिया है. सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने 16 जनवरी यानि रविवार को पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दक्षिण दिनाजपुर (Dakshin Dinajpur) जिले में इन्हें पकड़ा था. भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात एसएसबी की 61वीं बटालियन के जवानों ने बॉर्डर आउट-पोस्ट हिली के नजदीक हिरासत में ले लिया था. इन दोनों बांगलादेशी नागरिकों को उस वक्त पकड़ा गया था जब ये अंतरराष्ट्रीय सीमा (International Border) पार कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर चुके थे.


पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिको की पहचान मोहम्मद रिफत हसन जिसकी उम्र करीब 13 साल और और मोहम्मद रुहल अमीन जिसकी उम्र 14 साल है. दोनों की पहचान अलियाहाट गांव के निवासी के रूप में हुई है जो कि हकिमपुर थाना क्षेत्र में आता है. ये दोनों दिनाजपुर जिले के रहने वाले हैं. पकड़े गये बांग्लादेशी नागरिको को भारतीय जवानों ने सद्भावना के रूप में फ्लैग मीटिंग के दौरान बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश को सौंप दिया. 


बता दें कि पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर, सीमा सुरक्षा बल के बटालियने न केवल राष्ट्र विरोधी तत्वों के तस्करी और घुसपैठ के नापाक मंसूबों को विफल करने के लिए सीमा पर सतर्कता बरतते हैं, बल्कि पड़ोसी देश से अच्छे संबंध बनाए रखने के प्रयास भी करते रहते हैं.


गौरतलब है कि पिछले एक साल के दौरान कुल 29 बांग्लादेशी नागरिकों ने अनजाने में उत्तर बंगाल फ्रंटियर के कई क्षेत्रों से अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार कर ली. जिन्हें जवानों ने पकड़कर मानवता के आधार पर बांग्लादेशी बॉर्डर गार्ड को सौंप दिया.


Republic Day: इस बार और भव्य होगा फ्लाइपास्ट, जगुआर, रफाल, सुखोई फाइटर जेट समेत 75 एयरक्राफ्ट लेंगे हिस्सा


CM योगी का Akhilesh Yadav पर निशाना, टिकट बंटवारे को लेकर कही ये बड़ी बात