सीमा हैदर की भारत में एंट्री पर SSB का एक्शन, नेपाल बॉर्डर पर बस की जांच करने वाले दो जवान सस्पेंड
SSB Jawan Suspended: सीमा सुरक्षा बल यानी एसएसबी भारत-नेपाल के बीच 1751 किलोमीटर की खुली सीमा की निगहबानी करता है. भारत-नेपाल के बीच बिना वीजा के यात्रा होती है.
Seema Haider In India: बीते दो महीने पहले पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर की वजह से सीमा सुरक्षा बल के दो जवानों को सस्पेंड कर दिया गया. ये वही दो कर्मचारी हैं जिनको नेपाल-भारत सीमा पर वाहनों की चेकिंग के लिए लगाया गया था. सस्पेंड किए गए लोगों में से एक व्यक्ति इंस्पेक्ट रैंक का है तो दूसरा जवान है.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एसएसबी की 43वीं बटालियन के इंस्पेक्टर सुजीत कुमार वर्मा और हेड कांस्टेबल चंद्र कमल कलिता को लापरवही के आरोप में सस्पेंड किया गया है. इन दोनों कर्मचारियों की ड्यूटी यूपी के सिद्धार्थ नगर में भारत-नेपाल सीमा पर लगी हुई थी. कहा जाता है कि जिस बस से सीमा ने एंट्री ली उसकी जांच इन दोनों लोगों ने ही की थी.
अब क्यों हुई कार्यवाही?
सीमा नेपाल के रास्ते भारत आ गई और इसकी भनक किसी को तब तक नहीं लगी जब तक यह खबर मीडिया में नहीं आ गई. मीडिया में सीमा की कहानी वायरल होने के बाद एसएसबी ने इस मामले में एक आंतरिक जांच कमेटी बनाई और इस मामले की जांच शुरू कर दी. जांच में जो सामने आया उसी आधार पर यह कार्रवाई की गई है. हालांकि इस मामले पर कई बार संपर्क किए जाने के बावजूद एसएसबी के आला अधिकारियों ने इस विषय पर कोई बयान नहीं दिया है.
एसएसबी यानी सीमा सुरक्षा बल भारत के केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन आता है. इसका काम देश के पूर्वी हिस्से पर भारत-नेपाल के बीच बनी 1751 किलोमीटर की सीमा की निगहबानी करना है.
क्या सीमा की भारत में एंट्री मानवीय चूक है?
एसएसबी के सूत्रों ने बताया कि सीमा का भारत में दाखिल होना एक मानवीय चूक है. साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि भारत में एंट्री लेने वाले हर व्यक्ति की जांच कर पाना प्रायोगिक रूप से असंभव है. इसका कारण उन्होंने दो वजहों को दिया. पहला तो यह कि दोनों देशों के बीच ओपन बॉर्डर है, और दूसरा यह कि दोनों देशों के बीच बिना वीजा के यात्रा होती है.