नई दिल्ली:  स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने SSC CGL Tier ll Exam 2017 के दूसरे शिफ्ट की परीक्षा को रद्द कर दिया है. कमीशन ने परीक्षा को रद्द करने का फैसला लेते हुए एग्जाम के दौरान हुई गड़बड़ियों को मुख्या वजह बताया गया है. नई दिल्ली के एक परीक्षा केंद्र पर हुए एग्जाम को एसएससी रद्द किया है. बताया जा रहा है कि परीक्षा के दौरान बाथरूम में कई पर्चे मिले थे जिसके बाद मामले कि जांच की जा रही थी.


एग्जाम के दौरान हुए गड़बड़यों हुए देखते हुए कमीशन ने दूसरे शिफ्ट की परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया है. जिस सेंटर की परीक्षा को किया है वह एनिमेट इन्फोटेक, मोहन को-ऑपरेटिव इंडस्ट्रियल एस्टेट है. इस सेंटर पर परीक्षा में शामिल कैंडिडेट को दोबारा एग्जाम नहीं दिलाने की बात कही है. बता दें कि इस बार SSC CGL Tier II की परीक्षा में कुल 189843 कैंडिडेट्स ने हिस्सा लिया है.