SSC CGL Tier II Exam 2017: एसएससी ने जारी किया नोटिस, दोबारा होगी परीक्षा, यहां चेक करें डिटेल्स
SSC CGL Tier II Exam 2017 के लिए दोबारा एग्जाम करवाने को लेकर कमीशन ने नोटिस जारी किया है. एसएससी की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक 21 फरवरी की रद्द हुई परीक्षा अब 9 मार्च 2018 को आयोजित की जाएगी.
नई दिल्ली: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने SSC CGL Tier II Exam 2017 की परीक्षा दोबारा करवाने का फैसला किया है. यह परीक्षा 21 फरवरी को आयोजित की गई थी. जिसे तकनीकी समस्याओं के बाद रद्द कर दिया गया था. दरअसल परीक्षा के दिन प्रश्न पत्र डाउनलोड करने में तकनीकी खराबी आ गई थी जिसके कारण एग्जाम तय समय पर नहीं हो सका.
एसएससी ने इस परीक्षा को लेकर नोटिस जारी किया है. कमीशन की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक यह परीक्षा अब 9 मार्च 2018 को आयोजित की जाएगी. बता दें कि कमीशन ने अभी तक परीक्षा केंद्र को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. कैंडिडेट्स परीक्षा केंद्र की जानकारी के लिए कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रख सकते हैं.
एसएससी ने साफ किया है कि यह परीक्षा उन्हीं कैंडिडेट्स के लिए होगी जो 21 फरवरी को हुए पेपर 1 के एग्जाम में मौजूद थे. ऐसे कैंडिडेट्स जो 21 फरवरी की परीक्षा में शामिल नहीं हुए थे उन्हें 9 मार्च को होने वाले री एग्जाम में बैठने नहीं दिया जाएगा. पटना के साइबर सिटी एग्जाम सेंटर के कैंडिडेट्स को पेपर I और पेपर II के रीएग्जम में बैठने की अनुमति दी गई है.
परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जा कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.