नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) पेपर लीक के खिलाफ जांच की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन जारी है. लगातार 11वें दिन सैकड़ों छात्र दिल्ली स्थित सीजीओ कांप्लेक्स में एसएससी हेडक्वार्टर के बाहर डटे हैं. छात्रों की मांग है कि एक तय समय के बीच पेपर लीक मामले की जांच हो और इस बीच होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दी जाए.


वहीं छात्रों की इस मांग पर एसएससी के चेयरमैन अशीम खुराना का कहना है कि कोचिंग लॉबी छात्रों को भड़का रही है. इसकी जांच की जाएगी. एबीपी न्यूज से खास बातचीत करते हुए खुराना ने कहा कि जब सीबीआई जांच के लिए सिफारिश कर दी गई है तो छात्रों के प्रदर्शन को कोई तुक नहीं बनता है. साथ ही उन्होंने सीजीएल की परीक्षा में हुए पेपर लीक दावे को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच सोमवार तक शुरू हो सकती है.


अशीम खुराना की खास बातें-




  • सीबीआई जांच पूरी होने तक सभी परीक्षाओं को रद्द किये जाने की छात्रों की मांग पर एसएससी चेयरमैन ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए दावा किया कि यह पूरी तरह कोचिंग संस्थानों का षड्यंत्र हैं. परीक्षा रोकना छात्रों के हित में नहीं होगा. 21 फरवरी वाली परीक्षा 9 मार्च को हुई, उसमें 91 प्रतिशत बच्चों ने भाग लिया. उन्होंने कहा, ''हमने खुद पारदर्शिता और विश्वसनियता के लिए तमाम कदम उठाए हैं. परीक्षा को ऑनलाइन किया है. इससे कोचिंग संस्थानों को मुश्किल हो रही है. इसलिए वो बच्चों को भड़का रहे हैं.''

  • एसएससी के चेयरमैन अशीम खुराना ने कहा कि हम कोचिंग संस्थानों के षड्यंत्र की जांच करवाएंगे. उन्होंने कहा, ''हमारा इरादा साफ है. हमने सीबीआई जांच के लिए कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) को लिख दिया. 17 से 22 तक कि परीक्षा को लेकर लग रहे आरोपों और साथ ही आंदोलन करवाने वाले कोचिंग संस्थानों की जांच करने के लिए लिखा है. गृहमंत्री बयान दे चुके हैं. हम और क्या कर सकते हैं?''

  • आंदोलनरत छात्रों से नहीं मिलने के सवाल पर खुराना ने कहा, ''सुरक्षा कारणों से मैं नीचे जाकर बच्चों से नहीं मिला. लेकिन छात्रों का जो भी प्रतिनिधिमंडल आया मैं उनसे मिला. मेरे हाथ साफ हैं.''

  • जांच के लिए सैंपल लिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम तैयार थे लेकिन छात्र टीम के साथ जाने को तैयार नहीं हुए. अब सीबीआई जांच होगी तो सब कुछ साफ हो जाएगा.

  • छात्र आंदोलन का साथ दे रहे स्वराज इंडिया पार्टी के अध्यक्ष योगेंद्र यादव के आरोपों पर एसएससी चेयरमैन ने कहा वह मेरे पास आएं मैं उनको पूरा मामला समझाऊंगा. योगेंद्र यादव ने कहा है कि SSC की CHSL परीक्षा में एक छात्र ने 700 एडमिट कार्ड बनवा लिए. खुराना ने कहा, ''ये बहुत रोचक है. एक छात्र ने 700 अलग-अलग पते, जन्मतिथि, मां-पिता के नाम से फॉर्म भरा. हमने एडमिट कार्ड तो दिया लेकिन सेंटर एक ही दिया ताकि हम इसे पकड़ सकें. लेकिन ये परीक्षा देने नहीं आया.''

  • जब संवाददाता ने सवाल किया कि एमटीएस की परीक्षा को लेकर आरोप है कि रिजल्ट के पहले ही छात्रों के सर्टिफिकेट की स्क्रूटनी शुरू हो गई. छात्रों को घूस के लिए फोन आए हैं. तो अशीम खुराना ने कहा, ''घूस की शिकायत आते ही हमने पुलिस में शिकायत देने को कहा और बयान जारी किया कि छात्र किसी झांसे में ना आएं. एमटीएस में चयन पहले पेपर के आधार पर होता है, दूसरा केवल क्वालीफाईंग होता है. 10,300 वैकेंसी के लिए हमने पेपर 1 के आधार पर 23,000 बच्चों की स्क्रूटनी शुरू की ताकि रिजल्ट वक्त पर आए. जब फाइनल रिजल्ट आएंगे तो पेपर 1 और पेपर 2 दोनों के नम्बर जारी होंगे.''


यहां देखें एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लुसिव बातचीत-