मुंबईः  महाराष्ट्र के बीजेपी नेता नारायण राणे ने एक बार फिर कहा कि बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई है और न्याय मिलने तक वह इसके लिए आवाज उठाते रहेंगे. नारायण राणे का दावा है कि लड़ाई के बाद सुशांत की हत्या कर दी गई. उन्होंने कहा,"सुशांत आत्महत्या नहीं कर सकता. दिशा ने सुसाइड नहीं किया. दोनों की हत्या हुई है. "


महाराष्ट्र के पूर्व सीएम नारायण राणे ने सीबीआई जांच पर भरोसा जताया है. उन्होंने कहा, "मेरे पास सबूत हैं, जिसे सीबीआई के पास पहुंचा चुका हूं. सीबीआई की जांच सही दिशा में चल रही है. उन सुबूत के आधार पर सीबीआई आगे जांच करेगी और रिपोर्ट तैयार करेगी, तो मुझे लगता है कि ये आत्महत्या नहीं मर्डर साबित होगा."


सरकार के इशारों पर सबूत मिटाए


नारायण राणे पहले भी इसे लेकर पहले भी आशंका जता चुके हैं कि मुंबई पुलिस पर भी दबाव में जांच की थी. मामला सीबीआई के पास जाने तक मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र सरकार के लिए सुबूतों को मिटा दिया. उनका मानना है कि दिशा सलियान की कथित खुदकुशी से सुशांत सिंह राजपूत का केस जुड़ा हुआ है.


मुंबई पुलिस दबाव में कर रही थी जांच


इससे पहले, एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान राणे ने कहा था, ''जो जानकारी मिली उससे मुझे लगा कि ये आत्महत्या नहीं है, मर्डर है. मुंबई पुलिस यह समझ कर मालमे की जांच कर रही है कि ये आत्महत्या है. मुंबई पुलिस किसी दबाव में आ कर मामले की जांच कर रही है. मुंबई पुलिस किसी को प्रोटेक्ट कर रही है ऐसा मुझे लगता है. इसलिए मुंबई पुलिस के ऊपर सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ मिलेगा ऐसा नजर नहीं आ रहा है.''


यहां देखिए सुशांत सिंह राजपूत केस पर क्या बोले उद्धव ठाकरे-


 


सीबीआई जांच में सामने असलियत सामने


राणे ने कहा, ''इस केस में सीबीआई जांच के लिए मैंने भी वकालत की थी. सीबीआई जांच में असलियत सामने आई है. सुप्रीम कोर्ट में केस के जाने के बाद लोगों को विश्वास हुआ है कि इस केस में सुशांत को इंसाफ मिल पाएगा.'' दिशा सालियान की आत्म हत्या के बारे में बोलते हुए राणे ने कहा कि जिस तरह रिपोर्ट पोस्टमार्टम में आई उससे ये साफ होता है कि उन्होंने खुदकुशी नहीं की है. दिशा सकलानी की खुदकुशी से सुशांत सिंह राजपूत का केस पूरी तरह से जुड़ा हुआ है.


अंड़गा लगा रहे हैं संजय राउत


शिवसेना के नेताओं पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए राणे ने कहा, ''इस केस में शिवसेना के नेता संजय राउत अंड़गा लगा रहे हैं. वो ऐसा क्यों कर रहे हैं? उनके ऐसा करने से मुझे शक होता है कि इनका भी कुछ इस केस से जुड़ाव है. जांच के लिए आए बिहार पुलिस के एसपी को क्वारंटीन करने की कोई जरूरत नहीं थी. जैसी ही मुंबई में वे आए उनको क्यों अरेस्ट किया गया? इसका मतलब इस केस में किसी तरह की बात बाहर नहीं जाए इसके लिए बंदोबस्त मुंबई पुलिस कर रही थी.''


ये भी पढ़ें-
Bigg Boss 14: जान कुमार की मां ने राहुल वैद्ध के नेपोटिज्म के आरोपों पर दिया रिएक्शन, बोलीं- टैलेंट के दम पर घर में है मेरा बेटा


विदाई के बाद ससुराल में नेह कक्कड़ का ढोल से हुआ जबरदस्त स्वागत, यहां देखिए शादी के बाद की रस्मों के वीडियो