SSR Case: सुशांत सिंह राजपूत के घर दोबारा पहुंची सीबीआई की टीम, फ्लैट के मालिक से कर रही है पूछताछ
शनिवार को सीबीआई की टीम ने सुशांत सिंह राजपूत के घर पर साढ़े पांच घंटे तक जांच की थी. रविवार को भी टीम अभिनेता के घर पहुंची है.
मुंबई: सीबीआई की टीम सुशांत सिंह राजपूत के घर पर आज दोबारा पहुंची है. सुशांत संजय लालवानी के फ्लैट में रहते थे. सीबीआई की टीम डुप्लेक्स फ्लैट के मालिक संजय लालवानी से पूछताछ कर रही है. कल सीबीआई की टीम ने अभिनेता के घर पर साढ़े पांच घंटे तक जांच की थी.
किराये को लेकर पूछताछ कर रही है सीबीआई की टीम
सुशांत ने बांद्रा वेस्ट मोंट ब्लेंक बिल्डिंग की 6वीं और 7वीं मंजिल के 4 फ्लैट्स को 3 साल के लीज पर लिया था. हर महीने का किराया 4 लाख 50 हजार था जो हर साल 10 परसेंट बढ़ने वाला था. 9 दिसंबर 2019 को ये डुप्लेक्स फ्लैट लीज पर लिया था जो 2022 तक के लिए था. सीबीआई की टीम फ़्लैट की एग्रीमेंट कॉपी लेकर लालवानी परिवार के पास पहुंची है. सुशांत ने चेक या कैश में किराया दिया है, इसकी छानबीन कर रही है?
आज भी सिद्धार्थ, नीरज और दीपेश को साथ लेकर आई सीबीआई
बता दें कि आज भी सीबीआई की टीम के साथ सिद्धार्थ पिठानी, नीरज और दीपेश हैं. शनिवार को भी सीबीआई इन तीनों को लेकर अभिनेता के घर पर पहुंची थी.
सुशांत के पिता केके सिंह के वकील का खुलासा- हत्या को पहले अंजाम देकर खुदकुशी का मामला बनाया