Sushant Singh Case Live Updates: बिहार पुलिस को मामले की जांच का अधिकार नहीं-मुंबई पुलिस कमिश्नर
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस को लेकर अब बिहार और मुंबई पुलिस के बीच पेंच फंसता नजर आ रहा है और 5 अगस्त को इसी मामले से संबंधित सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में भी होनी है.
LIVE
Background
Sushant Singh Case Live Updates: सुशांत सिंह राजपूत की मौत को हुए आज 50 दिन हो गए हैं और अभी तक उनकी रहस्यमयी मौत को लेकर कुछ साफ नहीं हुआ है. उनका परिवार जो सदमे में है और देशभर से उनके फैंस कई दिन से इस बात की मांग कर रहे हैं कि सुशांत की मौत की सीबीआई जांच होनी चाहिए लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया है. अब जब बिहार पुलिस इस मामले की जांच करने के लिए एक हफ्ते से मुंबई पहुंची हुई है तो इस मामले की कई नई पर्तें खुल रही हैं और महाराष्ट्र सरकार के ऊपर भी सवाल उठ रहे हैं.
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने सुशांत की गर्लफ्रैंड और उनकी लिव-इन पार्टनर रिया चक्रवर्ती पर एफआईआर दर्ज कराई है और उन्हें सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. बिहार में दाखिल की गई इस एफआईआर के बाद मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है क्योंकि रिया चक्रवर्ती ने इस मामले की जांच मुंबई में ही कराने के लिए याचिका दाखिल की है. वहीं सुशांत के परिवार ने भी शीर्ष अदालत में कैविएट दाखिल की है कि उनका भी पक्ष सुना जाए. इस मामले पर अब बुधवार 5 अगस्त को सुनवाई होगी.
उधर इस मामले में कल बिहार से एसपी सिटी विनय तिवारी मुंबई पहुंचे तो उनको बीएमसी ने 14 दिन के क्वॉरंटीन के लिए उनके हाथ पर मुहर लगा दी जिसके बाद इस मामले को लेकर बिहार में कल रात 2 बजे इमरजेंसी मीटिंग भी बुलाई गई. बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने ये हाई लेवल मीटिंग ली. साफ तौर पर ये हाई-प्रोफाइल मामला अब बेहद गंभीर स्थिति में पहुंच गया है और इस पर सियासत तो जारी है ही.