कनिमोझी से सीआईएसएएफ कर्मी के सवाल पर स्टालिन ने पूछा- ‘यह इंडिया है या हिंदिया है’
स्टालिन ने पूछा पूछा कि क्या भारतीय होने के लिए हिंदी जानना ही एक मापदंड है. हिंदी नहीं बोल पाने पर सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने कनिमोई से पूछा था कि क्या वह भारतीय हैं.
![कनिमोझी से सीआईएसएएफ कर्मी के सवाल पर स्टालिन ने पूछा- ‘यह इंडिया है या हिंदिया है’ Stalin after CISF Official's Remarks over Kanimozhi on Hindi said Is This India or Hindia कनिमोझी से सीआईएसएएफ कर्मी के सवाल पर स्टालिन ने पूछा- ‘यह इंडिया है या हिंदिया है’](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/05/06111850/stalin.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
चेन्नई: द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन ने अपनी बहन और पार्टी की सांसद कनिमोझी से जुड़ी एक घटना को लेकर नाराजगी जताते हुए सोमवार को पूछा कि क्या भारतीय होने के लिए हिंदी जानना ही एक मापदंड है. हिंदी नहीं बोल पाने पर सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने कनिमोई से पूछा था कि क्या वह भारतीय हैं.
द्रमुक प्रमुख स्टालिन ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘भारतीय होने के लिए क्या हिंदी ही मापदंड है. यह इंडिया है या हिंदिया है. ’’ कनिमोझी ने आरोप लगाया था कि हिंदी नहीं बोल पाने पर चेन्नई हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने उनसे पूछा कि क्या वह भारतीय हैं.
द्रमुक दशकों से हिंदी ‘थोपे’ जाने का विरोध करती रही है. स्टालिन ने ट्वीट में कहा कि बहुलवाद को खत्म करने की कोशिश करने वाले खत्म हो जाएंगे. कनिमोई ने रविवार को ट्वीट किया, ‘‘मैं हिंदी नहीं जानती इसलिए तमिल या अंग्रेजी में बोलने के लिए कहने पर आज हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने मुझसे पूछा कि क्या मैं भारतीय हूं.’’
घटना के बाद अर्द्धसैन्य बल ने जांच का आदेश दिया. बल ने कहा ‘‘सीआईएसएफ की नीति किसी खास भाषा पर जोर देने की नहीं है.’’
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)