Andhra Pradesh News: आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तेलगू देशम पार्टी (TDP) के सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू के रोड शो में एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया है. इसमें तीन लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की खबर है. बता दें कि चार दिनों के भीतर यह दूसरा मौका है, जब नायडू के कार्यक्रम में भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हुई है.
मिली जानकारी के मुताबिक चंद्रबाबू नायडू की रैली गुंटूर के विकास नगर पहुंची थी. यहां संक्रांति उपहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान भगदड़ मच गई. गौरतलब है कि इससे पहले 28 दिसंबर को नेल्लोर जिले में पूर्व मुख्यमंत्री के रोड शो के दौरान भगदड़ में आठ लोगों की मौत हो गई थी.
बता दें कि तब चंद्रबाबू नायडू कंदुकुर में एक रोड शो कर रहे थे. जब उनका काफिला गुडम सीवेज नहर को पार कर रहा था, तभी कई कार्यकर्ता नहर में गिर गए थे. इसमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि दो ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया था . इसके अलावा तीन की इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
जगन मोहन रेड्डी ने साधा था निशाना
जिसपर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने तेलुगु देशम पार्टी के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि चंद्रबाबू नायडू का प्रचार उन्माद इस हादसे का कारण बना. इसके लिए उन्हें सार्वजनिक तौर पर तत्काल मांफी मांगनी चाहिए.