नई दिल्ली: केरल के मशहूर सबरीमाला मंदिर में रविवार की रात भगदड़ मच गई, जिसमें 22 श्रद्धालु जख्मी हुए है. इस भगदड़ में जख्मी श्रद्धालुओं में से कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है. सबरीमाला मंदिर केरल के पथनमथिट्टा जिले में है.
आपको बता दें कि भगवान अयप्पा के मंदिर वाली पहाड़ी पर कल रात अचानक श्रद्धालुओं के बीच भगदड़ मच गई. बताया जा रहा कि हादसा उस वक्त हुआ जब 'मंडला पूजा' शुरू होनी थी. मंडला पूजा से पहले ही वहां भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई, जिसकी वजह मंदिर में लगा बैरिकेट टूट गया और भगदड़ मच गई.
हालांकि सुरक्षा कर्मियों और मंदिर प्रशासन ने हालात फौरन ही काबू में कर लिए, अब तक 20 से ज्यादा श्रद्धालुओं के घायल होने की खबर है. केरल का सबरीमाला मंदिर पूरी दुनिया में मशहूर है. हर साल यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं.
गौरतलब है कि सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर पाबंदी को लेकर काफी विवाद भी हुआ था, जिसके बाद में यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा था महिलाओं को मंदिर में पूजा करने से रोकना उनके संवैधानिक अधिकारों का हनन है.