Stampede In Odisha Makar Mela: ओडिशा के प्रसिद्ध मकर मेले (Makar Mela) में लाखों लोग उमड़े. इस दौरान बारंबा-गोपीनाथपुर टी-ब्रिज पर भगदड़ मच गई. भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई. लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए. इनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.


मकर मेले में जानलेवा भगदड़ 
इस घटना पर ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने दुख जताया है. उन्‍होंने भगदड़ में जान गंवाने वाली महिला के परिजनों के लिए 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.


कटक में अथागढ़ उपजिलाधिकारी ने घटना पर बयान दिया. उपजिलाधिकारी हेमंत कुमार ने कहा, "मकर मेले में करीब 2 लाख लोग आए, जिसके चलते भारी भीड़ एकत्रित हो गई. कुछ लोग चोटिल हुए हैं." उन्‍होंने कहा, ''बहरहाल भीड़ को नियंत्रित करने के प्रयास किए जा रहे हैं. सिचुएशन 90% कंट्रोल में है."






बारंबा-गोपीनाथपुर टी-ब्रिज पर थी भारी भीड़
बता दें कि सिंहनाथ पीठ, जो कि भगवान शिव का मंदिर है, भगदड़ वहीं से कुछ दूरी पर हुई है. भगदड़ में घायल हुए कई लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लोकल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बारंबा-गोपीनाथपुर टी-ब्रिज पर मची भगदड़ में बच्चों सहित कई लोग घायल हो गए.


सिंह नाथ मंदिर में लगता है मेला 
कटक में पिछले काफी दिनों से बारंबा के सिंह नाथ मंदिर में मकर मेले की तैयारियां चल रही थीं. मकर संक्राति 2023 के मौके पर यहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. मेला देखने के लिए 2 लाख से ज्‍यादा लोग जुटे. इस मेले में 3 किलोमीटर लंबे पुल से होकर गुजरना पड़ता है. बताया जा रहा है कि उसी दौरान भगदड़ मच गई.


यह भी पढ़ें: जोशीमठ में बढ़ता जा रहा तबाही का खतरा, अब तक 782 मकानों में आईं दरारें, जानें कितने लोग किए गए शिफ्ट